इरफ़ान पठान ने दिया ट्रोल करने वाले को करारा जवाब, जीता करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल 1

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 1.61 लाख लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 23.47 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत ज्यादा प्रभावित है. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इरफ़ान पठान ने धर्म के आधार पर बात करने वाले एक ट्रोलर को करारा जवाब दिया है.

इरफ़ान पठान को ट्रोल करने का हुआ प्रयास

भारत में अब तक कोरोना वायरस के कारण 15712 केस सामने आ चुके हैं. जबकि 2232 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं. हालाँकि 507 लोगो ने अपनी जान भी गँवा दी है. भारत में इस समय 3 मई तक लॉकडाउन चल रहा है. क्रिकेट मौजूदा समय में बंद है. जिसके कारण खिलाड़ी ज्यादातर सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रहे हैं. जिसमें पूर्व तेज गेंदबाजी आलराउंडर इरफ़ान पठान का नाम भी शामिल है. अब उन्होने सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

” मान लीजिये धर्म का विषय थोडा पीछे चला जाता है. तब बात करने के लिए सबसे अच्छा विषय क्या होने वाला है. हो सकता है जॉब, ग्रोथ, खेल, सिनेमा, दान, जिंदगी, भारत को नंबर एक पर ले जाना, सम्मान और मूल्य.”

जिसमें एक मुक्कुल नाम के यूजर ने इरफ़ान पठान से कहा कि ‘वाह, वाह अपने भाई लोगो को भी समझा दो कभी’. 

अब इरफ़ान पठान ने दिया करारा जवाब

 

इस तरह से जब उन्हें ट्रोल करने का प्रयास हुआ तो उसका जवाब देते हुए एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि ‘ मतलब तुम हम से अलग हो ? जिसके कारण अब उनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. खिलाड़ी के इस तरह के जवाब ने कई अन्य फैन्स का दिल जीता है.

कोरोना वायरस के इस समय में इरफ़ान पठान लोगो की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. पहले उन्होंने 4 हजार मास्क दिए उसके बाद जरुरतमंदों को भी वो राशन देते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण भी इरफ़ान और युसूफ पठान दोनों भाई की जमकर तारीफ भी रही है. इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर इसी तरह जवाब देते हुए नजर आते थे.

Advertisment
Advertisment

सोशल मीडिया के भी स्टार बन गये हैं इरफ़ान

 

इतना ही नहीं पिछले कुछ समय से इरफ़ान पठान टिक टोक में भी हिट नजर आ रहे हैं. जबकि उन्होंने हाल में ही इन्स्टाग्राम लाइव के दौरान मोहम्मद शमी से भी क्रिकेट पर बहुत चर्चा किया था. इसके साथ ही वो पिछले दिनों सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के साथ रोड शेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेलते हुए नजर आ रहे थे. जो काबिलेतारीफ भी है.