SW Exclusive : इरफ़ान पठान ने बताया, किस तरह भारतीय टीम से दूर काट रहे है दिन 1

भारत के सबसे सफल ऑल राउंडर में से एक इरफ़ान पठान इस समय दिल्ली में विजय हज़ारे ट्रॉफी का सेमी फाइनल मुकाबला खेल रहे है. दिल्ली के फ़िरोजशाह कोटला मैदान पर क्वाटरफाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद इरफ़ान को उनके फैन्स ने घेर लिया और इरफ़ान ने सभी के सवालों के जवाब भी दिए.

इरफ़ान ने हमसे खास बात-चीत करते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“यह सब मैं बड़ोदा क्रिकेट और इन युवा खिलाड़ियों के लिए कर रहा हूँ. मुझे युवा खिलाड़ियों से बात करना और उन्हें नेट्स या फिर मैदान पर कठिन परिस्थितियों का सामना करने के लिए उन्हें तैयार करना अच्छा लगता है. इरफ़ान ने साथ ही बड़ोदा के दो युवा खिलाड़ी करुणाल पंड्या और दीपक हूडा की जमकर तारीफ की.” एक विडियो के जरिये बिना बोले बहुत कुछ कह गये आईपीएल में अनसोल्ड रहे इरफ़ान पठान

इरफ़ान के लिए क्वाटर फाइनल का मुकाबला काफी व्यस्त रहा, जबकि इरफ़ान फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके और बड़ोदा को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

इरफ़ान की कप्तानी में टीम ने सेमी फाइनल तक का सफ़र तय किया और टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा. इरफ़ान हालाँकि सेमीफाइनल मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से ही फीके दिखे.

बल्लेबाज़ी करते हुए इरफ़ान के बल्ले से सेमी फाइनल जैसे अहम मुकाबले में केवल 27 रन निकले, जबकि गेंदबाज़ी में इरफ़ान ने 8.3 ओवर की गेंदबाज़ी की, लेकिन एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके.  आईपीएल में अनसोल्ड रहने वाले इरफान पठान के लिए आई अच्छी खबर, अब इस टीम में मिली इस स्टार खिलाड़ी को जगह

Advertisment
Advertisment

इरफ़ान के लिए यहाँ से अब राह आसान नहीं है. आईपीएल में उन्हें किसी भी टीम में जगह नही मिली है और अब घरेलू सत्र में भी इस सीजन ज्यादा मुकाबले नहीं बचे है. हालाँकि आईपीएल में इरफ़ान को अभी भी जगह मिल सकती है, लेकिन क्या कोई टीम उन्हें अपने दल में जगह देगी, यह देखना दिलचस्प रहेगा.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...