आईपीएल से दूर इस टीम को जीताने के लिए जी जान लगाने को तैयार है इरफान पठान 1

भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान को आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिली गई। इस जिम्मेदारी को लेकर पठान ने खुशी जाहिर की है। बता दें कि जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने बाएं बाथ के ऑल राउंडर इरफान फठान को जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम में मेंटोर व कोच के रूप में शामिल किया है।

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने पठान के साथ एक साल का अनुंबध किया है।  जम्मू कश्मीर टीम साथ जुड़ने पर इरफान पठान ने खुशी जाहिर की है।

Advertisment
Advertisment

इरफान फठान ने जाहिर की खुशी

आईपीएल से दूर इस टीम को जीताने के लिए जी जान लगाने को तैयार है इरफान पठान 2

जम्मू कश्मीर क्रिकेट टीम से जुड़कर इऱफान पठान काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए खुशी भी जाहिर की । इरफान पठान ने बताया कि मेरा काम राज्य में नई क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजने का है। उन्होंने कहा कि हमेशा जीत का लक्ष्य लेकर खेलना चाहिए। ने कहा कि,

”अगले घरेलू सीजन के लिए जम्मू कश्मीर टीम के साथ खेलने और मेंटोर करने की घोषणा पर हम काफी खुश हैं। हम अपने सकारात्मक क्रिकेट में अंतर बनाने और क्रिकेट के समग्र विकास के लिए अपने हिस्सा को अच्छे  से खेलने के लिए आश्वस्त हूं।”

कोचिंग कक्षाएं लगाएंगे पठान

Advertisment
Advertisment

आईपीएल से दूर इस टीम को जीताने के लिए जी जान लगाने को तैयार है इरफान पठान 3

क्रिकेटर इरफान पठान जम्मू कश्मीर टीम को कोचिंग के साथ-साथ राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने पर काम करेंगे। इस दौरान पठान ने खुद कहा कि,

”मैं आपके लिए आया हूं। मैं हर जिले जाकर क्रिकेट प्रतिभाओं को तलाशेंगे। इसके लिए हमने कई सीनियर क्रिकेटरों के सुझाव भी शामिल किए हैं। ”

एक साल के लिए हुआ करार

आईपीएल से दूर इस टीम को जीताने के लिए जी जान लगाने को तैयार है इरफान पठान 4

जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन और पठान के बीच एक साल का करारा हुआ है। बोर्ड ने कहा कि निश्चित रूप से पठान के साथ खेलने पर स्थानीय क्रिकेटरों को काफी अनुभव मिलेगा। जेकेसीए के सीईओ आशिकी हुसैन बुखारी ने क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इरफान से यह करार किया।

हाल ही में बड़ौदा क्रिकेट टीम ने पठान को एनओसी दी है,जिसके बाद उनका जम्मू कश्मीर की टीम के साथ करार हो पाया है। अब पठान शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में जम्मू कश्मीर  की टीम को कोंचिंग देते नजर आएंगे।