भारतीय आल राउंडर इरफान पठान ने किया अपने बेटे का नामकरण, ट्वीटर के ज़रिये साझा की जानकारी 1

भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी इरफान पठान के घर बीते 19 दिसम्बर को एक नए सदस्य का प्रवेश हुआ और उनकी पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया. अपने बेटे के नामकरण के बारे में बताते हुए इरफान पठान ने ट्विटर के जरिए सबको इस बात की सूचना दी और बेटे के नाम की जानकारी दी.

क्रिकेट जगत के परिवार में पैदा हुए इस बच्चे का नाम इमरान खान पठान रखा गया है और भविष्य में एक क्रिकेटर के रूप में लोग इसके बारे में सोच रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

बेटे के नामकरण के बारे में इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा,

“यह नाम हमारे परिवार और दिल के करीब है. नाम इमरान है.”

यहाँ देखें वह ट्विट जिसमे इरफान ने बेटे के नाम का खुलासा किया और सबको जानकारी दी :

इरफान पठान ने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर डाली है जिसमे इमरान अपने पिता इरफान पठान की अंगुलियाँ पकड़े हुए है. जिस दिन इमरान का जन्म हुआ था, उस दिन पठान परिवार काफी भावुक हुआ था और इरफ़ान ने उस दिन भी ट्विटर के जरिए इस बात की सूचना दी थी और आज एक बार जब इमरान का नामकरण हुआ तो फिर से उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ इस बात की जानकरी दी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : अश्विन ने बताया कौन है टीम इंडिया का सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी, बिना इसके एक भी मैच जीतना मुश्किल

इस नाम के बारे में पठान ने कहा,

“यह नाम हमारे परिवार के हर सदस्य के दिल के करीब है जो मेरे बड़े भाई के नाम से जुड़ा है. उसके नाम के ऊपर हमने मैंने अपने बेटे का नाम रखा है ताकि उसकी याद हमेशा बनी रही और हम कभी भी उसे भुला ना पायें.”

यह भी पढ़े : ईस्ट स्पोर्ट्स मैनेजमेंट क्रिकेट अकादमी से जुड़े रविचंद्रन अश्विन, बढ़ सकती है अश्विन की मुसीबत

इरफान के बेटे का नाम उनके बड़े भाई के नाम के ऊपर रखा गया है. युसूफ और इरफ़ान का एक और भाई था जिसका नाम इमरान था वह अब इस दुनिया में नहीं है और काफी कम उम्र में ही उसने दुनिया को अलविदा कह दिया था, जसके चलते उसकी याद बनी रहे इसलिए इरफान ने अपने बेटे का नाम इमरान रखा है.