लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान ने किया कमाल, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये खास आकड़ा 1

भारतीय क्रिकेट सर्किट में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक में शुमार रहे इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। लेकिन इरफान पठान का टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में कमाल जारी है। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने वाले इरफान पठान ने लंबे समय के बाद क्रिकेट में वापसी करते हुए एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान का कमाल

भारत के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान को भले ही आईपीएल में मौका ना मिलता हो, लेकिन वो इन दिनों लंका प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं। इस लीग में कैंडी टस्कर्स की टीम से खेलते हुए शुक्रवार को कमाल किया है।

Advertisment
Advertisment

लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान ने किया कमाल, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये खास आकड़ा 2

इरफान पठान वैसे तो क्रिकेट से लंबे समय से ही दूर हैं, लेकिन उन्होंने लंका प्रीमियर लीग खेलने का फैसला किया। इस लीग में उन्हें कैंडी टस्कर्स की टीम ने अपने पाले में लिया, जहां उन्होंने शुक्रवार को बढ़िया प्रदर्शन किया।

टी20 क्रिकेट में पठान ने किया 2000 रन और 150 विकेट का डबल

लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान ने कैंडी टस्कर्स की तरफ से खेलते हुए जाफना स्टालिंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीताने में अहम भूमिका निभायी। इरफान ने इस पारी के साथ ही टी20 फॉर्मेट में 2000 रन पूरे किए।

लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान ने किया कमाल, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये खास आकड़ा 3

Advertisment
Advertisment

टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में इरफान पठान ने 2 हजार रन के साथ ही 150 विकेट का डबल पूरा करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। इससे पहले भारत से रवीन्द्र जडेजा ये डबल कर चुके हैं।

रवीन्द्र जडेजा से भी तेज हासिल किया इरफान ने ये डबल

रवीन्द्र जडेजा ने भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट फॉर्मेट में 2 हजार रन और 150 विकेट का डबल सबसे पहले किया था, लेकिन जडेजा को इसके लिए 227 मैचों का इंतजार करना पड़ा तो वहीं इरफान पठान ने केवल 180वें मैच में ये डबल पूरा किया। यानी वो भारत की तरफ से ये डबल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बने।

लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान ने किया कमाल, टी20 क्रिकेट में हासिल किया ये खास आकड़ा 4

अब तक रवीन्द्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट में 252 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2586 रन बनाए हैं, तो वहीं 164 विकेट झटके हैं, वहीं इरफान पठान ने 180 मैचों में 2009 रन बनाने के अलावा 174 विकेट ले चुके हैं।