irfan pathan tweet goes viral

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में अगर किसी क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है तो वो टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) है। इस लीग में वो भीलवाड़ा किंग्स की कमान संभाल रहे हैं, जिसे पिछली रात यानी की 26 सितंबर को मणिपाल टाइगर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के बाद भिलवाड़ा टीम को एक बार फिर से गुजरात जाएंट्स के साथ भिड़ना है। हालांकि इरफान पठान (Irfan Pathan) क्रिकेट के मैदान पर जितना एक्टिव रहते हैं उतने ही ज्यादा वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं, और सोमवार को खेले गए मुकाबले के बाद उन्होंने एक फैंस के ट्वीट का जवाबा दिया है जिसके बाद से वो लगातार लाइमलाइट का शिकार हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाए इरफान पठान

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सोमवार को खेले गए मुकाबले में इरफान पठान (Irfan Pathan) की टीम भिलवाड़ा किंग्स को मणिपाल टाइगर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद से इरफान पठान लगातार ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

बता दें कि इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी थी। लीजेंड्स लीग की वजह से वो एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने में कामयाब हुए हैं।

फैन की ट्वीट पर दिया जवाब

Irfan Pathan
Irfan Pathan

सोशल मीडिया पर इरफान पठान (Irfan Pathan) अकसर ही अपने फैंस से बातचीत करते रहते है। लेकिन एक फैन का ट्वीट पठान को लेकर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसके बाद पठान ने खुद आकर फैंस को शांत किया। दरअसल उस फैन ने ट्वीट कर कहा था-

मैं जब पठान को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में देखता हूं तो मुझे हर बार एमएस धोनी और मैनेजमेंट को श्राप देने का मन करता है. मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि, उन्होंने मात्र 29 की उम्र में अपना आखिरी व्हाइट बॉल मैच खेला था। ये खिलाड़ी नंबर 7 पर परफेक्ट था और कोई भी टीम इस जैसे खिलाड़ी को लेने के लिए जान दे देगी, लेकिन भारत ने जड्डू और बिन्नी को खिलाया।

https://twitter.com/WeirdlyGripping/status/1574455284441186304?s=20&t=sMkgrbbrqftTqEoMwEWFZQ

इरफान पठान (Irfan Pathan) को जैसे ही इस ट्वीट के बारे में पता चला, उन्होंने तुरंत ही फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- “किसी को भी दोषी मत ठहराओ. प्यार के लिए धन्यवाद।”

महज 19 साल में किया था डेब्यू

इरफान पठान (Irfan Pathan)ने महज 19 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।

साल 2003 से लेकर 2012 तक उन्होंने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला और इस दौरान उन्होंने 29 टेस्ट मुकाबलों में 31.56 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1105 रन बनाए और उतने ही मैचों में 3.28 की इकोनॉमी रेट में 100 विकेट चटकाए थे।

वनडे में उन्होंने 120 मुकाबलों में 1544 रन बनाने के साथ 173 विकेट और टी20 में 24 मुकाबलों में 172 रन और 28 विकेट चटकाए हैं।