गुजरात लायंस के आईपीएल सफ़र के साथ ही इस दिग्गज भारतीय का करियर भी हुआ ख़त्म 1

क्रिकेट की चमक धमक खिलाड़ियों को कब अर्श और फर्श में पंहुचा दे ये कहना काफी मुश्किल है. कुछ गुमनाम खिलाड़ी क्रिकेट  में रातोरात शोहरत की बुलंदियों पर पहुँच जाते है, तो कुछ नामी खिलाड़ियों के तारे क्रिकेट में गर्दिश में चले जाते है. खिलाड़ियों के तारे गर्दिश में जाने का एक उदहारण आईपीएल 10 में भी नजर आया जब भारत के कुछ साल पहले रहे सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर इरफान पठान को आईपीएल 10 की नीलामी में किसी टीम ने भी नहीं खरीदा. मगर भगवान की मेहरबानी से उन्हें बीच आईपीएल में वेस्ट इंडीज के आलराउंडर ड्वेन ब्रावो की जगह गुजरात लायंस की टीम में जगह मिली. मगर आईपीएल में भी अब उनके प्रदर्शन से लग रहा है, टीमो द्वारा उन्हें न चुने जाने का फैसला सही था. इरफान पठान क्रिकेट में दिन प्रतिदिन लुप्त ही होते जा रहे है.एक और शर्मनाक हार के बाद इन पर बरसे विराट कोहली

मिले मौके में भी कुछ नहीं कर पाये इरफान

Advertisment
Advertisment

मगर जब इरफान पठान को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने का मौका मिला तो वह अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए और पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र दो रन में आउट हो गए और फिर गेंदबाजी में दो ओवेर्स में बिना विकेट लिए 28 रन लुटा बैठे. जिसके बाद उन्हें दुसरे मैच में अपना स्थान प्लेयिंग इलेवेंन से गवा बैठे.

20 साल की उम्र में ही मचा दी थी क्रिकेट में धूम 

इरफान पठान ने काफी कम उम्र में ऑस्टेलिया के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 2003 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और उसके बाद उन्हें जल्द ही 2004 में वनडे पदार्पण करने का भी मौका मिल गया था. उन्होंने इस दौरान अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से कई सालो तक भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.

ग्रेग चैपल ने बिगाड़ा खेल 

Advertisment
Advertisment

कहा जाता है, कि स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले इरफान पठान का खेल भारत के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने बिगाड़ा क्योंकि वह एक बोलिंग ऑलराउंडर थे, मगर ग्रेग चैपल ने उन्हें बल्लेबाजी में ज्यादा ध्यान देने को कहा, जिसे इरफान पठान गेंदबाजी में ज्यादा ध्यान नहीं लगा पाए और इसी के चलते उनकी स्विंग खो गई.गेल, कोहली, डिविलियर्स को आउट करने के बाद सच हुआ संदीप शर्मा का सपना

मगर अब भी है वापसी की उम्मीद 

जब  इरफान पठान से उनकी भारतीय टीम की वापसी के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा “इस आईपीएल सीजन से पहले मैंने काफी क्रिकेट खेला सभी मैचों में मेरी गेंद लगातार स्विंग हो रही थी और स्विंग की वजह से मुझे काफी विकेट भी मिल रहे थे. उम्मीद है, कि मैं आगामी आईपीएल  मैचों में अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करूंगा, मैंने अपनी फिटनेस पर भी बहुत काम किया है. मुझे लगता है, कि अब मैं अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूँ और इस प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में भी जगह बना सकता हूँ.”

इसलिए भारतीय टीम में नहीं बन पा रही है जगह 

वैसे तो इरफान पठान का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है कि उन्हें उन्हें भारतीय टीम में जगह दी जाए. मगर अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते भी है तो भारतीय टीम में उन्हें जगह बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि वर्तमान में भारत के पास हार्दिक पंड्या, रविन्द्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी जैसे कई शानदार ऑलराउंडर भारतीय टीम में मौजूद है. जो भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul