भारतीय तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान आज अपना बर्थडे मना रहे है, लेकिन शायद आपको याद हो जब यह भारतीय खिलाड़ी टीम में था, तब इसने अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी थी, और गेंदबाज से यह खिलाड़ी आलराउंडर की भूमिका निभाने लगा था. लेकिन कुछ कारणों से इरफ़ान अभी भारतीय टीम से बाहर चल रहे है.

एक बार भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर थी, उस समय भारत के पास दिग्गज खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं थी, भारत के पास पठान, जहीर, श्रीशंत और कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज थे, तो सचिन, सहवाग, द्रविड़ और लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी थे. भारतीय टीम 2006 में कराची में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी. पहला ओवर इरफ़ान पठान के हाथो में था, पठान की पहली 3 गेंद तो सलमान बट्ट टच नहीं कर पाये, लेकिन चौथी गेंद पर स्लिप में खड़े द्रविड़ को कैच जरुर देकर चले गये, उसके बाद युनिस खान बल्लेबाजी के लिए आये युनिस ने 5 वीं गेंद पर युनिस को एलबीडब्ल्यू आउट किया, उसके बाद अंतिम गेंद पर मोहम्मद युसूफ को अपना शिकार बना, अपनी हैट्रिक पूरी की.

Advertisment
Advertisment

यहाँ है वो मजेदार विडियो: