एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर भावुक हुए इरफान पठान ने कह दी ये बड़ी बात 1

साउथ अफ्रीका के 360 कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है. डिविलियर्स के इस कदम से क्रिकेट जगत में हलचल पैदा हो गयी है. हर कोई इस पर टिप्पणी कर रहा है.

एबी डिविलियर्स ने संन्यास लेने के बारे में कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से काफी थक चुके थे. इसीलिए उन्होंने ये फैसला लिया है. हालांकि वह घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. डीविलियर्स का कहना है, कि यह संस्यास लेने का समय है और समय आ गया है कि युवाओं को मौका दिया जाए.

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान ने डीविलियर्स को दी बधाई

एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर भावुक हुए इरफान पठान ने कह दी ये बड़ी बात 2

 

तेज गेंदबाज इरफान पठान ने डीविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने पर ट्वीट करते हुए उन्होंने बधाई दी है. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा ”क्या खिलाड़ी हैं, क्या इंसान हैं. बधाई हो एक शानदार करियर के लिए और भविष्य के लिए शुभकामनाएं”

Advertisment
Advertisment

अभी कुछ दिनों पहले एबी डीविलियर्स भारत में आईपीएल खेल रहे थे. उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर राजस्थान रॉयल्स से हारकर प्ले ऑफ़ से बाहर हो गयी थी. इसके बाद डिविलियर्स अपने देश साउथ अफ्रीका वापस लौट गए थे. वहां पहुँचते ही उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला ले सबको आश्चर्यचकित कर दिया.

एबी डिविलियर्स के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने पर भावुक हुए इरफान पठान ने कह दी ये बड़ी बात 3

डिविलियर्स ने अपने सन्यास के बारे में कहा

”यह एक कठिन फैसला है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद यह रिटायर होने का सही समय है. मैं हमेशा ही अपने टीम के साथियों कोचों और दक्षिण अफ्रीका के स्टाफ का शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे सपोर्ट किया है. बात खेल से बाहर जाने की है और एहसास की बात है कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. हर चीज का आखिरी समय आता है. दक्षिण अफ्रीका और दुनिया भर में क्रिकेट फैंस को उनके सपोर्ट को लिए मेरा धन्यवाद”