सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच 1
Indian cricket coach Ravi Shastri shields his eyes from the sun during a practice session on the eve of their first Twenty20 cricket match against South Africa in Dharmsala, India, Thursday, Oct. 1, 2015. South Africa will play three Twenty20, five one-day internationals and four test matches during their 72 day tour of India. (AP Photo /Tsering Topgyal)

कुंबले के कोच का पद छोड़ ने केबाद उम्मीद की जा रही थी की टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ सहवाग कोच की भूमिका निभा सकते है. सहवाग के कोहली और समिति के सदस्यों के साथ अच्छे रिश्तों की वजह से ये उम्मीद और पक्की हो गई थी की वो ही टीम इंडिया के अगले कोच हो सकते हैं. लेकिन आज हम आप को बताएँगे सहवाग टीम इंडिया के कोच बनाने से कैसे चुक गए:

आईपीएल में कर चूके है कोचिंग 

Advertisment
Advertisment

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच 2

वीरेंद्र सहवाग ही बनने वाले थे भारतीय टीम के कोच, लेकिन अंत समय में इस दिग्गज ने छोड़ा सहवाग का साथ और होना पड़ा सहवाग को मायूस

सहवाग इस साल आईपीएल में पंजाब के कोच थे. इस दौरान पंजाब की टीम का प्रदर्शन पिछले कई सालों से काफी अच्छा रहा था. टीम पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर रही थी.

कोहली से भी थे अच्छे रिश्ते 

Advertisment
Advertisment

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच 3

सहवाग के टीम के कप्तान कोहली के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं. दोनों आपस में काफी ज्यादा क्रिकेट खेल चुके हैं.

अपना सहायक स्टाफ लाना चाहते थे सहवाग 

सूत्रों के अनुसार सहवाग टीम का कोच बनाने के बाद टीम के कोचिंग स्टाफ में बदलाव चाहते थे. सहवाग अपने साथ पंजाब की टीम के सहायक स्टाफ को चाहते थे. इसमें फिजियोथेरेपिस्ट अमित त्यागी और किंग्स इलेवन पंजाब के असिस्टेंट कोच मिथुन मनहास के नाम शामिल थे.

कोहली नही चाहते थे सहायक स्टाफ में बदलाव 

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच 4

भारतीय टीम का कोच बनते ही रवि शास्त्री ने अनजाने में ही कर दी सचिन, सहवाग,गांगुली और कपिल जैसे दिग्गज की बेइज्जती

सहवाग के इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि मैंने उनकी बहुत इज्जत करता हूँ. लेकिन ऐसा नही हो सकता हैं. बाकी समिति ही आखिरी फैसला लेगी. टीम के सहायक स्टाफ ने टीम के साथ काफी ज्यादा काम किया हैं. वो टीम के हर खिलाड़ी की व्यक्तिगत तौर पर जरूरत समझते है. ऐसे में उनका बदलाव टीम के लिए ख़राब हो हैं . सहवाग की इस निर्णय के बाद से ही रवि शास्त्री उनसे आगे निकल गए थे.