लोकेश राहुल की ये लालच ही उन पर पड़ी भारी, इस गलती की वजह से खत्म होने के कगार पर है करियर 1

टीम इंडिया का प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जा रहे केएल राहुल के सितारे इन दिनो गर्दिश में हैं. राहुल का बल्ला इन दिनों खामोश है. उन्होंने साल 2018 में  टेस्ट मैच की 22 पारियों में महज 468 रन बनाए हैं उनका औसत महज 22.28 का है. इंग्लैंड में फ्लॉप होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में उन्होंने 2, 44, 2 और 0 रन बनाए.

ऐसे में सवाल उठने लगा कि तकनीकी रुप से सक्षम केएल राहुल को क्या हो गया है? उनके बल्ले से होने वाली रनों की बारिश पर किसकी नजर लग गई. तो आइये जानते है क्यों हो रहा है ऐसा…

Advertisment
Advertisment

बेहद प्रभावशाली रहा था डेब्यू 

लोकेश राहुल की ये लालच ही उन पर पड़ी भारी, इस गलती की वजह से खत्म होने के कगार पर है करियर 2

दरअसल के एल राहुल का टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण 2014 में शानदार तरीके से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर हुआ था. उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की और उनके तकनीक और टेम्परामेंट की क्रिकेट के पंडितों ने जमकर तारीफ की. यहां तक कहा जाने लगा कि टीम इंडिया की ओपनिंग की समस्या खत्म हो गई.

एक भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया जो विदेश में उछाल भरी पिचों पर जमकर और तेजी से रन बटोर सकता है, लेकिन चार साल बाद ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके तकनीक और टेंपरामेंट पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. हर तरफ उनकी जमकर आलोचना हो रही है.

Advertisment
Advertisment

टी-20 ने ख़राब किया खेल 

लोकेश राहुल की ये लालच ही उन पर पड़ी भारी, इस गलती की वजह से खत्म होने के कगार पर है करियर 3

आईपीएल में केएल राहुल की नीलामी 11 करोड़ में हुई. राहुल की आंधी में कोई भी नामी प्लेयर टिक नहीं पाएं. आईपीएल में किंग्स एलेवन पंजाब के लिए के एल राहुल ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

के एल राहुल ने बल्ले से रनों की झड़ी लगी दी, उन्होंने 14 मैच में 659 रन बनाए जिसमें नाबाद 95 रनों की पारी भी थी उनका औसत 54.91 का रहा लेकिन आईपीएल में राहुल के बल्ले की चमक, टेस्ट मैच में उनके बैट की चमक बेरंग करने लगा.

लोकेश राहुल की ये लालच ही उन पर पड़ी भारी, इस गलती की वजह से खत्म होने के कगार पर है करियर 4

भारत के स्लो पिच पर 20 ओवर के छोटे फॉरमेट वाले गेम में जैसे-तैसे बल्ला चलाने से शायद उनकी तकनीक पर असर पड़ा और टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से रनों का सूखा पड़ गया.

टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक लगा चुके के एल राहुल तेज गेंदबाजों के सामने असहाय दिख रहे है, कभी स्विंग से मात खा रहे हैं तो कभी तेज गेंद उनके बल्ले को छका कर स्टंप को उखाड़ रही है.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.