विराट कोहली के सामने झुकी बीसीसीआई, जल्द हो सकती है टीम से कुंबले के बाद धोनी की भी टीम से छुट्टी 1
(Photo by Getty Images)

भारतीय क्रिकेट में इन दिनों भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच का विवाद छाया हुआ है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच पिछले कुछ समय से चली आ रही तनानती के बीच कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अनिल कुंबले के इस्तीफे के साथ ही इस विवाद में कप्तान विराट कोहली की जीत हुई और एक कोच को हथियार डालने पड़े।

विराट कोहली के सामने झुकी बीसीसीआई, जल्द हो सकती है टीम से कुंबले के बाद धोनी की भी टीम से छुट्टी 2
PC: GOOGLE

बीसीसीआई भी नहीं करवा पायी सुलह

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट में कोच और कप्तान के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। बीसीसीआई को इसके बारे में कुछ तो पता ही था लेकिन बीसीसीआई इन दोनों के बीच को विवाद को सुलझाने में नाकाम रही। बीसीसीआई खुद भी ये कहा कि हम कबूल करते हैं कि हम इन दोनों के बीच सुलह करवाने में असफल रहे। लेकिन इसी बीच एक बात सबसे बड़ा सवाल बन गई है कि क्या कप्तान कोहली के आगे बीसीसीआई ने बी हार मान ली थी।

विराट कोहली के सामने झुकी बीसीसीआई, जल्द हो सकती है टीम से कुंबले के बाद धोनी की भी टीम से छुट्टी 3
PC: GETTY IMAGES

बीसीसीआई ने कप्तान को बनाया सर्वेसर्वा

आपको बता दे कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शुरू से अनिल कुंबले के विरोध में रहे। इस विवाद को लेकर क्रिकेट सलाहकार समिति से भी विराट कोहली ने कह दिया था। जिसके बाद तो विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। इसी बीच बीसीसीआई जान कर भी अनजान बना रहा।बीसीसीआई ने इस मामले में कप्तान कोहली को इतनी ज्यादा पॉवर दे दिया कि उनके विरोधभर से कोच कुंबले  को कमजोर पक्ष के कारण अपने पद से हटना पड़ा।

विराट कोहली के सामने झुकी बीसीसीआई, जल्द हो सकती है टीम से कुंबले के बाद धोनी की भी टीम से छुट्टी 4
PC: GETTY IMAGES

कप्तान को दे दिया इतना पॉवर कि कोच को भी त्यागना पड़ा अपना पद

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के कोच को चुनने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति का गठन किया। क्रिकेट सलाहकार समिति में सौरव गा्ंगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज शामिल हैं। इसी समिति के पास कोच को चुनने के पॉवर मौजुद हैं। कोच को लेकर सभी शक्तियां अपने हाथ में होने के बाद इस कमेटी ने कुंबले का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी कुंबले को वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए कार्यकाल को बढ़ा दिया। लेकिन कप्तान विराट कोहली के बढ़ते विरोध के बीच कोच अनिल कुंबले को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। तो इसके क्या मायने निकाले जाए कुछ यहीं कि बीसीसीआई भी पूरी तरह कप्तान विराट कोहली के इशारों पर चल रही है।

विराट कोहली के सामने झुकी बीसीसीआई, जल्द हो सकती है टीम से कुंबले के बाद धोनी की भी टीम से छुट्टी 5
PC: GETTY IMAGES

सीएसी सदस्यों को दे देना चाहिए इस्तीफा

इससे पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य आदित्य वर्मा ने इसको लेकर कहा था कि “जब सीएसी और बीसीसीआई से अनिल कुंबले ने विराट कोहली को लेकर शिकायत की जिसके बाद सीएसी एस मामले को लेकर कोई निराकरण करना चाहता था लेकिन  बीसीसीआई ने विराट कोहली पर एक्शन लेने की जगह कुंबले को कोच पद से त्याग देने के लिए मजबूर किया। ऐसे में सीएसी के सदस्यों को भी अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए क्योकिं बीसीसीआई तो उनकी भी नहीं सुन रही है और पूरी तरह कप्तान की हां में हां मिला रहा है।” 

विराट कोहली के सामने झुकी बीसीसीआई, जल्द हो सकती है टीम से कुंबले के बाद धोनी की भी टीम से छुट्टी 6
PC: GOOGLE

धोनी से भी है विराट की अनबन:

अगर बीसीसीआई ऐसे ही कप्तान विराट कोहली के इशारो पर चलती रही,तो वो दिन दूर नहीं जब भारतीय टीम से महेंद्र सिंह धोनी की भी छुट्टी हो जाये, कई बार ये साबित हो चुका है, कि विराट और धोनी के बीच सब कुछ सही नहीं है और यही कारण है कि धोनी को अचानक से टेस्ट से सन्यास लेना पड़ा, तो टीम की कप्तानी भी छोड़नी पड़ी.

अभी हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी को ग्रेड में रखने पर भी विराट कोहली ने असहमति जताया था, लेकिन कुंबले के दबाव में बीसीसीआई ने धोनी को ग्रेड में बनाये रखा, लेकिन अब कुंबले भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है, तो इस बात की पूरी सम्भावना है, कि अगले ग्रेड पे लिस्ट से धोनी का नाम हटाया जा सकता है.