Is the second qualifier match of IPL 2023 fixed?

आईपीएल फिक्सिंग: आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं तो वहीं 26 मई को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में CSK से मुकाबला करेगी. लेकिन दूसरे क्वालीफायर मुकाबले से पहले आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम के बारे में पता चल गया है. ऐसे में अब फैंस सोशल मीडिया पर BCCI के उपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा रहे हैं.

दूसरे क्वालीफायर से पहले ही वायरल हुई विजेता टीम की तस्वीर

आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT VS MI) के बीच 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम 28 मई को CSK के साथ इसी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेलेगी.

Is the second qualifier match of IPL 2023 fixed?

हालांकि, 26 मई को होने वाले मुकाबले से पहले ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम क्वालीफायर 2 की विजेता टीम है लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि क्वालीफायर 2 की विजेटा टीम की जो तस्वीर लगाई गई है वो बिल्कुल रोहित शर्मा की एक तस्वीर के जैसी लग रही है जिसको देखकर लगता है कि क्वालीफायर मुकाबला तो केवल औपचारिकता के लिए खेला जा रहा है और पहले से ही तय हो चुका है कि कौन सी टीम आईपीएल की खिताब जीतेगी. हालांकि, इस तस्वीर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि हमारी संस्थान नहीं करती हैं.

यहां देखें वायरल तस्वीर-

गुजरात और मुंबई में हेड टू हेड में कौन हैं भारी

आईपीएल में अब तक गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 2 मुकाबले में मुंबई की टीम को जीत हासिल हुआ है तो वहीं 1 मुकाबले को हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है. ऐसे में मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से तो मुंबई की टीम गुजरात टाइटंस से अभी भी आगे है लेकिन गुजरात टाइटंस से जीतना मुंबई के लिए आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान सीरीज से रोहित-कोहली और शमी बाहर, जितेश, रिंकू, तिलक और यशस्वी को बड़ा मौका