OMG! कोहली बन गए बांए हाथ के बल्लेबाज़ 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में फिल्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी। इसके बाद विराट कोहली इस सीरीज के धर्मशाला में हुए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके साथ ही इस आईपीएल के अपनी टीम आरसीबी के पहले तीन मैचों में नहीं खेले।ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली को दी ये सलाह और साथ ही ब्रेंडन मैकुलम पर भी दिया बड़ा बयान

इसके बाद शुक्रवार को हुए आरसीबी के मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली अपनी कंधे की चोट से उबर कर एक बार फिर से आईपीएल में अपना जौहर दिखाने के लिए मैदान में उतरे। कोहली की वापसी के साथ ही जहां उनकी टीम को नई ऊर्जा मिली वहीं आरसीबी के प्रशंसको में भी एक नया विश्वास जाग गया है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाजों में से एक है। ऐसे में हम सभी अच्छे से जानते के कि वो दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ साथ दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज है। लेकिन वहीं आईपीएल की ऑफिशियली वेबसाइट पर कोहली के बारे में जो लिखा गया, वहा उन्होनें कोहली को बाएं हाथ का बल्लेबाज दिखाया। इसके बाद उन्हे जब उनकी इस गलती का पता चला तो उन्होनें इसे तुरंत सुधार कर दाएं हाथ का बल्लेबाज के रूप में किया गया। और इस मुद्दे को सुलझाया।माइकल क्लार्क ने कही कोहली को लेकर यह बात साथ ही वाटसन की कप्तानी पर दी अपनी प्रतिक्रिया

यहाँ देखें वेबसाइट पर कोहली का डिस्क्रिप्शन :

OMG! कोहली बन गए बांए हाथ के बल्लेबाज़ 2

आपको बता दें, कि विराट कोहली ने 2016 में खेले गए पिछले आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पूरे आईपीएल के दौरान कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए चार शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 81.08 की औसत से 973 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास में एक सत्र में सबसे ज्यादा रन है।

Advertisment
Advertisment