इस बड़े खिलाड़ी ने कहा आईपीएल के लिए पूरी फिट हूँ 1

झारखंड के विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वाटर फाइनल मैच में जबरदस्त प्रदर्शन से अपनी काबिलियत को साबित किया है। कहीं न कहीं इसे आने वाली आईपीएल लीग के लिए तैयार होने का संकेत भी मान सकते हैं। ईशान आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं।  देवधर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने किया टीम का ऐलान, रोहित शर्मा को मिली इंडिया ब्लू की कप्तानी

उन्होंने इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ”मैं आईपीएल में खेलने के लिए तैयार हूं और निश्चित तौर पर अपनी टीम का हिस्सा बनूंगा। इसके लिए मैं काफी तैयारी कर रहा हूं और वर्क आउट कार्यक्रम भी तय कर लिया है।”

Advertisment
Advertisment

गौरतलब है, कि ईशान ने पिछले साल आईपीएल में 5 मैच खेले थे। जिसमें महज 42 रन ही बना पाए थे। इन्हें गुजरात लायंस ने खरीदा था। इस लीग में उनका प्रदर्शन टीम फ्रेंचाईजी को रास नहीं आया था। लेकिन इस बार घरेलू मैचों बेहतर प्रदर्शन इस बात को साबित करता है कि वो अब फॉर्म में हैं।   इस खिलाड़ी को अश्विन और जडेजा के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे महत्वपूर्ण दाव मान रहे है मोंटी पनेसर

ईशान चोटिल होने की वजह से देवधर ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे। इस पर मीडिया से बात करते हुए कहा, ”चोट लगने की वजह से मैं इस बार देवधर ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन सका। लेकिन अब मैं पूरी तरह ठीक हो गया हूं।”

आपको बता दें कि ईशान ने रणजी ट्रॉफी के 10 मैचों में 57.07 की औसत से 799 रन बनाए हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 273 रन बनाए थे। इसके अलावा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी आकर्षक प्रदर्शन किया था।