ईशान किशन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय स्तर से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। वहीं टीम मैनेजमेंट एमएस की तरह परफेक्ट विकेटकीपर और एक फिनिशर की तलाश कर रहा है। मगर अब सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जिस तरह की बल्लेबाजी ईशान किशन ने की है, वह यकीनन भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं।

रांची से निकलेगा दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर-बल्लेबाज?

ईशान किशन

Advertisment
Advertisment

भारत के सबसे सफल कप्तान, विकेटकीपर व फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इसलिए इस वक्त टीम मैनेजमेंट एक ऐसे विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश में है, जो विकेटकीपिंग के साथ-साथ पारी को फिनिश करने की काबिलियत रखता हो।

ऐसे में जिस तरह की बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ ईशान किशन ने की है, उसे देखकर लगता है कि भारतीय खेमे के लिए ये बेहद अच्छे संकेत हैं। ईशान एक अच्छे विकेटकीपर हैं, वह घरेलू स्तर पर ये कई बार साबित कर चुके हैं।

साथ ही वह पावर हिटिंग में भी काफी अच्छे हैं। अब यदि यही फॉर्म ईशान आगे भी बरकरार रखते हैं, तो इस बात में कोई शक नहीं है कि रांची से ही धोनी थे और अब ईशान भी रांची से हैं और भारत का भविष्य बन सकते हैं। मौजूदा वक्त में कप्तान विराट कोहली केएल राहुल को लगातार मौके दे रहे हैं और ऋषभ पंत भी रडार में हैं। मगर ईशान इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया में एंट्री करने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

ईशान ने किया शानदार प्रदर्शन

आईपीएल में ईशान किशन, मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। ईशान, मुंबई के मैच विनर खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हउए मैच का रुख पलट दिया। आरसीबी के खिलाफ ईशान ने 58 गेंदों पर 99 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के व 2 चौके लगाए। ईशान किशन की इस पारी ने मैच का रुख तो पलटा ही साथ ही सभी फैंस को खूब रोमांचित किया।

Advertisment
Advertisment

शानदार हैं ईशान किशन के आंकड़े

ईशान किशन

ईशान किशन ने आईपीएल में अब तक 38 मैच खेले हैं, जिसमें 134.8 की स्ट्राइक रेट के साथ 794 रन बनाए हैं। किशन 44 फर्स्ट क्लास, 72 लिस्ट ए व 77 टी20 मैचों में 2665, 2334 व 1813 रन बनाए हैं। इसके अलावा घरेलू स्तर पर किशन विकेटकीपिंग भी की है, जिसमें 25 स्टंपिंग और 213 कैच भी लपके हैं। पिछले काफी वक्त से ये युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में एंट्री के लिए दस्तक दे रहे हैं।