ishan-kishan-has-flopped-badly-in-the-new-zealand-series-now-rarely-plays-t20-matches-for-india

Ishan Kishan: कल एक फरवरी को भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने खेला गया जिसमे कई खिलाड़ी ने अपना दमदार प्रदर्शन दिया और टीम इंडिया मे अपनी मौजूदगी को पेश किया।

वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इस पूरी सीरीज मे एक ऐसा खिलाड़ी भी था जिससे फैंस ने काफी उम्मीद लगा रखी थी लेकिन हर बार की तरह फ्लॉप रहा। क्रिकेट की प्रतियोगी दुनिया मे इस प्रकार से प्रदर्शन न करना उनके भविष्य के लिए काफी खतरनाक होने वाला है।

इशान का शांत बल्ला उनके लिए बन सकता है खतरा

न्यूजीलैंड सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहा ये क्रिकेटर, अब शायद ही कभी भारत के लिए खेले टी20 मैच 1

भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 मे ओपनिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज का टीम से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का बल्ला पूरी सीरीज मे शांत ही रहा है, जिसके कारण अब कप्तान हार्दिक की अगुआई मे ईशान (Ishan Kishan) का खेलना अब मुश्किल लग रहा है। कीवी टीम के खिलाफ पूरी सीरीज में ईशान फिसड्डी साबित हुए हैं।

ईशान किशन ने कीवी टीम के खिलाफ पहले मैच में मात्र 4 रनों पर डगाउट की ओर चल दिए। वहीं दूसरे मैच मे 19 रनों पर सेंटनर ने फिलिप्स के हाथों रन आउट हो कराया। वहीं, तीसरे टी20 में जहां शुभमन गिल ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली तो ईशान किशन मात्र 1 रन पर ही निपट गए। इनके इस प्रदर्शन को देखकर फैंस भी काफी निराश हुए हैं। साथ ही चयनकर्ता भी अब इन पर दूसरी बार विश्वास करने मे थोड़ा हिचकिचाएंगे।

साल 2023 मे औसत रहा हैं Ishan Kishan का बैटिंग

साल 2022 मे बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे 210 रनों की पारी खेलने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी सुर्खियों मे छाए रहे। उस दोहरे शतक के बाद से ईशान का बल्ला लगभग शांत ही रहा है। ईशान का बल्ला टी20 के साथ वनडे मे भी शांत नजर आया हैं। ईशान किशन के साल 2023 मे अब तक कुल 9 इंटरनेशनल मैच खेले है जिसमे 6 टी20 और 3 वनडे मैच शामिल हैं।

ईशान (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच के पहले मैच मे 37 उसके बाद दूसरे मैच में 2 और तीसरे मैच मे 1 रन बनाए। वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे मे ये फुस्स रहे। ईशान ने 3 वनडे सीरीज मे 5, 8 और 17 रन बनाए और कीवी टीम के खिलाफ ही टी20 सीरीज मे 4, 19 और 1 रन बनाए है।