टीम इंडिया : इस साल भारत को क्रिकेट ही क्रिकेट खेलनी है। टीम इंडिया अभी जहां वेस्टइंडीज दौरे पर हैं जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। वहीं इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जाने वाली है। आयरलैंड दौरे के बाद एशिया कप 2023 का आयोजन है और फिर सबसे बड़ा टूर्नामेंट वर्ल्ड कप 2023 है।
वर्ल्ड को बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया को 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत टी -20 सीरीज से होनी है। जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। ईशान किशन को टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ियों को टीम में चुना जा सकता है। आइए जानते हैं।
ईशान किशन संभालेंगे टीम की कमान
25 साल के बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिलहाल टीम इंडिया के पर्मानेंट सदस्य बन चुके हैं। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से ही ईशान किशन टीम इंडिया के लिए लगातार खेल पा रहे हैं। इस बात के भी पूरे आसार हैं कि वर्ल्ड कप 2023 में भी वो ही विकेटकीपर की भूमिका निभाते हुए दिख जाएँ।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया को साउथअफ्रीका के दौरे पर जाना है। जिसमें टी-20 के 5 मुकाबले खेलने हैं। टी-20 सीरीज में एक नई टीम इंडिया देखने को मिल सकती है। जिसमें सीनियर्स को आराम दिया जाएगा टीम की कमान ईशान संभालते हुए नजर आ सकते हैं।
MI के तीन प्लेयर्स आ सकते हैं नजर
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान मुंबई इंडियंस के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान संभालते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं टीम में मुंबई इंडियंस के 3 और खिलाड़ी टीम में खेलते हुए दिख सकते हैं।
जिसमें आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और ऋतिक शौकीन जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। IPL 2023 में तिलक वर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित लिया है तो वहीं आकाश मधवाल और ऋतिक शौकीन ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया। इसी के चलते साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इन तीनों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, जितेश शर्मा ,आकाश मधवाल, ऋतिक शौकीन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
Also Read : वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक-रोहित नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी