Ishan Kishan: भारत ने दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया. इस मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ सीरीज को भी बराबर कर लिया है. अब सीरीज का तीसरा मुकाबला निर्णायक साबित होगा. ऐसे में दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हो रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) का टीम से पत्ता कटते हुए नज़र आ रहा है. उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ताजा सामने आ रही जानकारी के मुताबिक ईशान किशन की जगह कोच निर्णायक मुकाबले में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकते है.
Ishan Kishan होंगे तीसरे टी20 से बाहर?
ईशान किशन ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज़ दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 50 ओवर मुकाबले में धमाल मचा रहे ईशान का बल्ला टी20 फॉर्मेट में फ्लॉप नज़र आ रहा है. अगर उनके हालिया प्रदर्शन पर ध्यान दे तो पिछली 13 पारियों में वो एक भी अर्धशतक जड़ने में कामुयाब नहीं हुए है. ऐसे में सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर उनकी टीम में जगह मुश्किल नज़र आ रही है.
आगामी मुकाबले से ठीक पहले सामने आई इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ईशान किशन को तीसरे टी20 मुकाबले में टीम से बाहर किया जा सकता है. ईशान के विकल्प के तौर पर टीम में पृथ्वी शॉ को सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में मौका दिया जायेगा. बता दें शॉ टी20 सीरीज में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर शामिल किये गये थे लेकिन पिछले दोनों मुकाबलों में उन्हें मौका नहीं दिया गया.
Prithvi Shaw likely to replace Ishan Kishan in the 3rd T20i. (Reported by Indian Express).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 31, 2023
Prithvi Shaw का शानदार घरेलू प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ चाहते तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बतौर ओपनर दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतार सकते थे और खराब प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को ड्रॉप कर सकते थे, लेकिन ऐसा उन्होंने नहीं किया और पृथ्वी शॉ लगातार नाइंसाफी का शिकार हो गए. बता दें शॉ ने हाल ही में रणजी ट्राफी में 379 रन की एतिहासिक पारी खेल कर अपनी क्षमता का सबूत दिया है.
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भारतीय टीम में आने से पहले घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे. जहां उन्होेंने इस सीजन में बहुत ही बढ़िया बल्लेबाजी की है. वें टूर्नामेंट के 6 मैचों में 500 रनों से अधिक रन बना चुके हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी शॉ का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है. अभी तक अपने करियर में उन्होंने 63 आईपीएल मुकाबले खेले है. जिसमें 147 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1588 रन बनाये है. उनके नाम 12 अर्धशतक भी दर्ज है.