Ishan Kishan ने गिनाई अपनी कमियां, बताया टी20 विश्व कप के लिए क्यों नहीं चुना गया?
Ishan Kishan ने गिनाई अपनी कमियां, बताया टी20 विश्व कप के लिए क्यों नहीं चुना गया?

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं चुना गया है. वो भारत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ईशान किशन ने अपने वनडे करियर की शानदार पारी (93 रन) खेली.

वहीं, इस मुकाबले में ईशान किशन अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ने से चूक गए. वहीं, मैच के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टी20 वर्ल्ड कप में न चुने जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप में न चुने जाने पर हुए भावुक

Ishan Kishan ने गिनाई अपनी कमियां, बताया टी20 विश्व कप के लिए क्यों नहीं चुना गया?

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 84 गेंदों में 93 रन की दमदार पारी खेली.  उनकी इस पारी में 7 गगनचुंबी छक्के के साथ 4 मैदानी चौके भी शामिल थे. इस मुकाबले में ईशान अपने पहले वनडे शतक के करीब पहुंचकर भी अपना सैंकड़ा नहीं पूरा कर सके. वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टी20 वर्ल्ड कप की टीम में ईशान किशन का नाम नहीं है.

किशन ने मैच के बाद टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी प्रतिक्रया दी. ईशान किशन ने कहा, ‘अगर आप टी20 विश्व कप टीम को देखें, तो सलामी बल्लेबाजों से लेकर फिनिशरों तक हर कोई अच्छा कर रहा है, इसलिए मैं अपने समय का इंतजार करूंगा और चयनकर्ताओं ने देखा होगा कि मुझे कुछ सुधारों की भी जरूरत है, इसलिए जब मेरा मौका आएगा, तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा.’

टी20 के बाद वनडे क्रिकेट में दिखेगा Ishan Kishan का जादू

Ishan Kishan ने गिनाई अपनी कमियां, बताया टी20 विश्व कप के लिए क्यों नहीं चुना गया?

Advertisment
Advertisment

बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. बावजूद इसके उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में नहीं चुना गया. ईशान ने भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 30.16 की बल्लेबाजी औसत से 543 रन बनाये हैं. टी20 के बाद 24 वर्षीय ईशान अब वनडे क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी में नए मुकाम हासिल कर रहे हैं.

भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे ईशान-श्रेयस

Ishan Kishan ने गिनाई अपनी कमियां, बताया टी20 विश्व कप के लिए क्यों नहीं चुना गया?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और ईशान किशन (Ishan Kishan) रहे. श्रेयस ने जहां नाबाद 113 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं ईशान किशन ने 93 रन बनाए.

मैच के बाद ईशान किशन ने बीसीसीआई टीवी पर श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत की. इस दौरान ईशान ने श्रेयस को अपना पहला वनडे शतक न जड़ पाने के बारे में पूछा. इसके जवाब में श्रेयस (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘जब आप अपना शतक बनाने से चूक गए तो मुझे निराशा हुई.

..मैं सिर्फ आपसे बात करना चाहता था और संवाद करना चाहता था, लेकिन चूंकि आप अपने बीस्ट मोड में थे और अपने राज्य में थे, और मैं आपकी गोपनीयता में दखल नहीं देना चाहता था, लेकिन फिर भी, मुझे लगता है कि दिन के अंत में हमने मैच जीत लिया.’

देखें वीडियो

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer