डेब्यू वनडे मैच में छक्के के साथ शुरुआत करने वाले ईशान किशन ने बताया, धवन के समझाने पर उन्होंने क्या दिया जवाब 1

श्रीलंका दौरे का आगाज आखिरकार रविवार को हो गया, जब कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। पहले वनडे मैच में जो अनुमान लगाया जा रहा था, वहीं हुआ जहां भारत ने दूसरे दर्जे की टीम को श्रीलंका की दोयम दर्जे की टीम को बड़ी आसानी के साथ मात दे दी।

ईशान किशन ने डेब्यू वनडे मैच में जड़ डाली फिफ्टी

कोलंबो में खेले गए इस पहले वनडे मैच में शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में भारत ने कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया।

Advertisment
Advertisment

डेब्यू वनडे मैच में छक्के के साथ शुरुआत करने वाले ईशान किशन ने बताया, धवन के समझाने पर उन्होंने क्या दिया जवाब 2

भारत के लिए इस मैच में ईशान किशन के साथ ही सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिला। जहां दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को प्रभावित किया। जिसमें ईशान किशन ने खास प्रभाव छोड़ा।

डेब्यू मैच में छक्के के साथ ईशान किशन ने की शुरुआत

श्रीलंका ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 263 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे भारत ने तूफानी अंदाज में हासिल कर लिया। पृथ्वी शॉ की धमाकेदार शुरुआत के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन ने भी उसी अंदाज में बल्लेबाजी कर अपनी डेब्यू पारी को बहुत ही खास बना दिया।

डेब्यू वनडे मैच में छक्के के साथ शुरुआत करने वाले ईशान किशन ने बताया, धवन के समझाने पर उन्होंने क्या दिया जवाब 3

Advertisment
Advertisment

इसमें सबसे बड़ी बात तो ये रही कि ईशान किशन ने अपनी पारी की शुरुआत छक्के के साथ की। उन्होंने डेब्यू वनडे मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। साथ ही उन्होंने 42 गेंदों में 59 रन की पारी खेलने में सफलता हासिल की।

किशन ने बताया, ड्रेसिंग रूम से ही ठानकर आया था

अपने जन्मदिन के मौके पर आयी इस शानदार डेब्यू पारी को लेकर मैच के बाद ईशान किशन ने ऐसी बात कही जिससे कमेंटेटर अपने आपको हंसने से नहीं रोक सके। किशन ने मैच के बाद सोनी टेन के साथ कमेन्ट्री कर रहे एक्सपर्ट से बात की जिसमें अजय जडेजा ने ईशान किशन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का सवाल किया।

जिसे लेकर ईशान किशन ने कहा कि “पहले से ही राहुल द्रविड़ ये तय कर चुके थे कि मैं नंबर-3 पर खेलूंगा। क्‍योंकि आज मेरा जन्‍मदिन भी है इसलिए मैंने ड्रेसिंग रूम में पहले ही सबको ये बता दिया था कि मैं छक्‍के के साथ ही अपनी पारी की शुरुआत करूंगा।”

ईशान किशन को शिखर धवन ने मैच के दौरान थोड़ा धीरे खेलने को कहा था, उसे लेकर जब सवाल किया तो ईशान किशन ने शिखर धवन से क्या कहा इस बारे में खुलासा करते हुए जवाब दिया कि “पाजी, आप रहने दीजिए, मुझे बस सिंगल दे दीजिए।  बाकी मैं देख लूंगा। “