14 फरवरी से न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले विश्वकप-2015 में युवराज सिंह के वापसी के बाद भी भारतीय टीम को करारा झटका लगने की सम्भावना है, युवराज सिंह के प्रशसको के लिये जहाँ यह अच्छी खबर है, कि 7 फरवरी को आईसीसी द्वारा कराए जा रहे अनफिट खिलाडियों के परिक्षण में अगर रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा, और भुवनेश्वर कुमार में से कोई भी अनफिट पाया गया, तो उसके जगह पर युवराज सिंह की विश्वकप-15 टीम में शामिल किया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक आईसीसी द्वारा कराए जा रहे अनफिट खिलाडियों में से भारत की तरफ से भाग ले रहे रोहित शर्मा, रविन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार में से रोहित और जडेजा तो लगभग फिट नजर आ रहे है, लेकिन तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार अभी भी अनफिट नजर आ रहे है, अगर इन दोनों खिलाडियों में से कोई भी अनफिट हुआ तो भारत को करारा झटका लग सकता है, भारत वैसे ही पिछले 2 सीरीज से गेंदबाजी में लचार प्रदर्शन की वजह से चिंतित है, अगर इशांत बाहर होते है, तो भारत को एक तेज गेंदबाज के साथ एक अनुभवी गेंदबाज की कमी खलेगी, वही भुवनेश्वर स्विंग कराने में भारत की तरफ से सबसे बेहतर गेंदबाज है, और इसका फायदा भारत को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में मिल सकता है, लेकिन उनके बाहर होने से भी टीम को बड़ा झटका लगेगा.

Advertisment
Advertisment

हालांकि युवराज की वापसी से टीम बल्लेबाजी और फील्डिंग में थोड़ी मजबुत हो जयेगी, लेकिन गेंदबाजी क्षेत्र में कमजोरी भारत के लिये, बुरी खबर होगी और इसका प्रभाव भारत के हर मैच में पड़ेगा.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...