इशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। इशांत को भले ही लंबे वक्त से सीमित ओवर क्रिकेट में भारत के लिए खेलने का मौका ना मिला हो, लेकिन वह टेस्ट टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आते हैं। मगर अब जबकि इशांत 32 वर्ष के हो गए हैं। तो कोरोना वायरस के बीच सोशल मीडिया पर इशांत को फैंस के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों ने भी खूब बधाई दी।

इशांत शर्मा का शानदार क्रिकेट करियर

इशांत शर्मा

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू किया। इसके बाद से तेज गेंदबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सीनियर गेंदबाज के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 97 टेस्ट मैचों में 3.18 की इकोनॉमी व 61.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 297 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसमें इशांत ने 11 बार 5  विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा 80 एकदिवसीय मैचों में 30.98 के औसत के साथ 115 विकेट अपने नाम किए हैं। बताते चलें, इशांत को 2016 से सीमित ओवर क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। मगर वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार हिस्सा बने हुए हैं। अब इशांत के 32वें जन्मदिन पर साथी खिलाड़ियों ने भी इशांत को जन्मदिन की बधाई दी।

Advertisment
Advertisment