वीडियो : विराट कोहली की रणनीति से ईशांत शर्मा ने टेम्बा बवुमा को भेजा पवेलियन 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पारी 502 रनों पर घोषित कर दी। टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने 215 और रोहित शर्मा ने 176 रनों की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और दसरे दिन की खेल की समाप्ति तक उन्होंने 3 विकेट पर 39 रन थे।

जल्द लगा पहला झटका

वीडियो : विराट कोहली की रणनीति से ईशांत शर्मा ने टेम्बा बवुमा को भेजा पवेलियन 2

तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और टेम्बा बावुमा 18 रन बनाकर आउट हो गए। ईशांत शर्मा की अंतर आती गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था और गेंद पैड पर आकर लगी।

पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी। इसके बावजूद ईशांत शर्मा गेंद को तेजी से अंदर लेकर आई और उन्हें सफलता मिली। आउट होने के बाद उन्होंने डीआरएस लेने का फैसला भी नहीं किया।

विराट के साथ बनाई थी रणनीति

वीडियो : विराट कोहली की रणनीति से ईशांत शर्मा ने टेम्बा बवुमा को भेजा पवेलियन 3

टेम्वा बवुमा को आउट करने के लिए विराट कोहली के साथ ईशांत शर्मा ने रणनीति तैयार की थी। विराट ने उन्हें इनस्विंगर के शाथ आउट स्विंगर करने के बारे में बताया और ईशांत ने इसी पर गेंदबाजी कर भारत को सफलता दिलाई।

भारत के स्पिनर पहले सत्र में लगातार जूझ रहे थे। किसी भी स्पिन गेंदबाज ने एक भी विकेट नहीं लिया। दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने दो जबकि रविंद्र जाडेजा ने एक विकेट लिया था लेकिन तीसरे दिन पहले सत्र में ऐसा नहींं हुआ है।

तेजी से बनाए रन

वीडियो : विराट कोहली की रणनीति से ईशांत शर्मा ने टेम्बा बवुमा को भेजा पवेलियन 4

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन पहले सत्र में तेजी से रन बनाए। सत्र में हुए 30 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 114 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने अर्धशतर बनाया और लंच तक 76 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे।

कप्तान फाफ डू प्लेसीस भी अर्धशतक के करीब है और 48 रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 154 रन बना लिए हैं। पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम अभी भी 349 रन आगे चल रही है और मेहमान टीम को आगे ऐसी ही बल्लेबाजी जारी रखने की जरुरत है।

देखें वीडियो: