ishant-sharma-has-praised-his-wife-after-making-a-comeback-in-ipl-2023

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने लगभग 2 सालों बाद आईपीएल में कमबैक किया है और अपने शानदार गेंदबाजी से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. इंशात शर्मा के दिल्ली कैपिटल्स में आने के बाद से टीम को काफी ज्यादा मजबूती मिली है. दिल्ली की तरफ से अब तक उन्होंने 2 मैच खेले हैं और दोनों मैच में विकेट चटकाए.

वहीं, अच्छी बात ये है कि दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में काफी बुरा हाल था लेकिन इनके टीम में वापसी के बाद से दिल्ली ने एक भी मैच नहीं गवाएं हैं. इंशात शर्मा ने आईपीएल में वापसी करने का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है.

Advertisment
Advertisment

फिल्ड के बाहर मेरी पत्नी ने की मदद- इशांत शर्मा

Ishant Sharma has praised his wife after making a comeback in IPL 2023

दिल्ली कैपिटल्स के शानदार गेंदबाज इंशात शर्मा ने अपना आखिरी आईपीएल 2021 में खेला था. हालांकि, आईपीएल 2023 में उन्होंने फिर से वापसी कर ली है. इंशात शर्मा ने अपने शानदार गेंदबाजी से अब तक 2 मुकाबलों में 3 विकेट भी हासिल किए हैं. इंशात ने कमबैक करने के बाद अपनी पत्नी की काफी ज्यादा तारीफ की है. इंशात ने अपनी पत्नी को अपने कमबैक करने का श्रेय देते हुए कहा,

“किसी भी इंसान के मुश्किल वक्त में उसकी पत्नी और उसके परिवार का समर्थन काफी ज्यादा जरूरी होता है और मेरी पत्नी और मेरे परिवार वालों ने मेरा काफी ज्यादा सहयोग किया है. जब आप किसी चीज को लेकर निराश होते हैं तो उस वक्त आपके पास ऐसे लोग होने चाहिए जो आपकी सुने.”

उन्होंने आगे कहा,

“मेरे चोटिल होने के बाद या मुझे जब टीम में चुना नहीं गया हो तभी मेरी पत्नी ने मुझे कभी क्रिकेट छोड़ने के लिए नहीं कहा. मुझे लगता है कि जब तक किसी इंसान का शरीर उसका साथ देता है और उसे लगता है कि वो उच्चतम स्तर पर खेल सकता है तब तक उसको खेलना चाहिए और मेरी पत्नी इस बात को समझती है क्योंकि वो भी खेल की पृष्ठभूमि से ही जुड़ी हुई हैं”.

क्या भारतीय टीम में फिर से होगी इंशात शर्मा की वापसी

Ishant Sharma has praised his wife after making a comeback in IPL 2023

बता दें कि आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से इशांत शर्मा के फैंस भारतीय टीम में उनकी वापसी कराने के लिए कह रहे हैं. लेकिन शायद ही दुबारा इशांत शर्मा की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है क्योंकि इशांत शर्मा से ज्यादा प्रभावशील गेंदबाज भारतीय टीम के लिए दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह इशांत को शायद ही मौका मिले. भारतीय टीम में इशांत शर्मा की वापसी को लेकर इस लिए भी संदेह है क्योंकि क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों और खासकर गेंदबाजों के पास 34 से 35 साल की उम्र तक ही प्रभावशीलता होती है और इशांत शर्मा 34 साल के हो चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें-VIDEO: लखनऊ को मिला क्रिस गेल, पंजाब के खिलाफ गगनचुम्बी छक्का देख खौफ में आ गए डी कॉक, वायरल हुआ रिएक्शन

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki