AUSvsIND: सिडनी टेस्ट मैच में नहीं मिली ईशांत शर्मा को जगह, सामने आई इसकी वजह 1

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेलेगी। अभी तक हुए 3 मैच में भारत ने दो और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच को अपने नाम किया है। अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज अपने नाम करने का मौका है। अभी तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।

13 सदस्यीय टीम का ऐलान

AUSvsIND: सिडनी टेस्ट मैच में नहीं मिली ईशांत शर्मा को जगह, सामने आई इसकी वजह 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम ने अंतिम टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। बेटी की जन्म की वजह से वापस भारत लौटे रोहित शर्मा की जगह टीम में केएल राहुल को शामिल किया गया है।

राहुल को इस टीम में जगह मिलने के बाद अब हनुमा विहारी को मध्य क्रम में बल्लेबाजी करना पड़ेगा। राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे और इसी वजह से उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था।

ईशांत शर्मा भी टीम से बाहर

AUSvsIND: सिडनी टेस्ट मैच में नहीं मिली ईशांत शर्मा को जगह, सामने आई इसकी वजह 3

इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को अंतिम टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह उमेश यादव को 13 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

Advertisment
Advertisment

सीरीज के पहले तीन मैच में 11 बल्लेबाजों को आउट करने वाले ईशांत शर्मा को बाई पसली में परेशानी है। इसी वजह से उन्हें चौथे टेस्ट मैच की टीम में जगह नहीं मिली है। ईशांत का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

2018 में था शानदार प्रदर्शन

AUSvsIND: सिडनी टेस्ट मैच में नहीं मिली ईशांत शर्मा को जगह, सामने आई इसकी वजह 4

भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 2018 में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था और उसमें ईशांत का भी बड़ा योगदान था।

2018 में खेले 11 टेस्ट मैच में ईशांत ने 41 बल्लेबाजों को आउट किया था। इसी साल अगस्त-सितम्बर में इंग्लैंड दौरे पर वह भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे। उन्होंने उस सीरीज में 18 बल्लेबाजों को आउट किया था और जेम्स एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।