क्रिकेट किट गुम हो जाने पर इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के जूते पहनकर मैच खेलते इशांत शर्मा 1

आईपीएल के तुरंत बाद विश्व कप का आगाज होना है. इसे लेकर सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देना शुरु कर दिया है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज के रुप में इशांत शर्मा ने गेंदबाजी में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. इशांत शर्मा जो कि पिछले एक दशक से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक रहे हैं. शर्मा ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 19 साल की उम्र में खेलने की शुरुआत की, तब से लेकर अभी तक शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 90 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. 2016 के बाद उन्होंने भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेला है.

इशांत शर्मा ने कुछ पलों को किया साझाः

क्रिकेट किट गुम हो जाने पर इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के जूते पहनकर मैच खेलते इशांत शर्मा 2

Advertisment
Advertisment

गौरव कपूर द्वारा होस्ट किए गए वेब शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में इशांत शर्मा ने अपने बीते समय के बारे में कुछ बातों का खुलासा किया, इस दौरान उन्होंने कुछ रोचक बातें भी बताई. 2007-08 के आस्ट्रेलियाई दौरे को लेकर कहा कि वह बेहतरीन दौर था, रिकी पोटिंग ने उनके शानदार स्पैल की तारीफ की थी. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के दौरान जहीर खान द्वारा उधार लिए गए जूतों का भी जिक्र किया, क्योंकि उस समय उनका किटबैग मिस हो गया था.

जब बुमराह ने उड़ाया मजाक, तो बोले इशांत जब मैं जब तुम्हारी उम्र का था तो 150 की गति से फेंकता थाः

इस दौरान उन्होंने एक और रहस्य का पर्दाफाश किया, कहा कि हम सभी तेज गेंदबाज एक साथ भोजन करते थे, लेकिन बुमराह थोड़े अलग मिजाज के हैं, उन्होंने किसी को भी अपने कमरे में नहीं आने दिया. जब वह मैच के दौरान धीमी गेंदबाजी करता है.

क्रिकेट किट गुम हो जाने पर इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के जूते पहनकर मैच खेलते इशांत शर्मा 3

2018-19 में आस्ट्रेलिया के साथ हुई टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हुई घटना को साझा किया, कहा कि बुमराह ने उन्हें हर गेंद पर अपनी गेंदबाजी की गति पर ध्यान देने को कहा और धीमी गेंदबाजी के लिए उनका मजाक भी बनाया, तो उन्होंने कहा कि जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो मैं 150 से अधिक गति से गेंदबाजी करता था.

Advertisment
Advertisment

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो, प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर पहुंचाने के लिए शेयर करे और साथ ही अगर कोई सुझाव देना चाहते है तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अभी तक हमारे पेज को लाइक नहीं किया है. तो कृपया अभी लाइक करें , जिससे लेटेस्ट अपडेटस आपतक पहुंचा सके.