बड़ी खबर - इधर टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर उधर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
बड़ी खबर - इधर टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर उधर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का टी 20 विश्व कप 2022 के लिए चयन आज हुआ है लेकिन चयन होते ही भारत के एक खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा करके सभी को चौंका दिया है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) ने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।

ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) ने कहा कि

Advertisment
Advertisment

‘अफसोस है कि देश के लिए ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला’

Ishwar Pandey
Ishwar Pandey

ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा कि आज वह दिन आ गया है और भारी मन से मैंने अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) ने आगे कहा,

” मैंने इस शानदार यात्रा की शुरुआत 2007 में की थी और तब से मैंने मैदान के अंदर और बाहर हर पल का आनंद लिया है। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया, यह मेरे लिए गर्व की बात थी, लेकिन यह भी दुख की बात है कि मुझे देश के लिए और खेलने का मौका नहीं मिला।

चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं ईश्वर पांडे

बड़ी खबर - इधर टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 1

गौरतलब है कि ईश्वर पांडे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्हें पिछले 3 सीजन से आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, इस तेज गेंदबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने 75 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 58 लिस्ट ए और 71 टी20 मैच खेले हैं।

बता दें कि  75 प्रथम श्रेणी मैचों के अलावा, ईश्वर पांडे ने 58 लिस्ट ए और 71 टी 20 मैचों में क्रमशः 263, 63 और 68 विकेट लिए। हालांकि इस खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन ईश्वर पांडे उस दौरे पर भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा थे, जब भारतीय टीम ने 2014 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था।