SAvsIND:बेहद खराब रहा है केपटाउन में टीम इण्डिया का रिकाॅर्ड,अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका को मिल सकता है पहली वनडे जीत 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज,यानि 7 फरवरी को केपटाउन के सरजमी पर खेला जाएगा। होने वाले इस रोमांचक मुकाबले में एक तरफ जहां टीम इण्डिया लगातार दो वनडे मैच में जीत हासिल कर पूरे जोश और उत्साह में नजर आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशानी में पड़ी मेजबान साउथ अफ्रीका इस मैच में जीत हासिल कर वनडे सीरीज में वापसी की राह देख रही है.

84.85 का शानदार औसत रहा अफ्रीकन के जीत का

Advertisment
Advertisment

SAvsIND:बेहद खराब रहा है केपटाउन में टीम इण्डिया का रिकाॅर्ड,अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका को मिल सकता है पहली वनडे जीत 2

हालांकि अगर होने वाले तीसरे वनडे मैच के पिच को लेकर बात किया जाए तो केपटाउन क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम को जीत हासिल करना आसान नहीं रहने वाला क्योंकि इस पिच पर मेजबान साउथ अफ्रीका का रिकाॅर्ड काफी शानदार रहा है। अगर इस मैदान पर साउथ अफ्रीका के जीत का औसत देखा जाए तो इसमें उनका औसत 84.85 रहा है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के कप्तान फाॅफ डु प्लेसिस ने पिछले साल ही इसी मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के खिलाफ 185 रनों की पारी खेली थी।

तीन में से दो मैच में मिली इस पिच पर टीम इण्डिया को हार

SAvsIND:बेहद खराब रहा है केपटाउन में टीम इण्डिया का रिकाॅर्ड,अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका को मिल सकता है पहली वनडे जीत 3

Advertisment
Advertisment

वहीं अगर मेहमान टीम इण्डिया के केपटाउन के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कुल वनडे मैचों की बात किया जाए तो यहां अभी तक कुल तीन वनडे मैच टीम इण्डिया खेल चुकी है। इसमें से दो वनडे मैच में टीम इण्डिया को हार का सामना करना पड़ा है। जबकि एक मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।

लगा सकते हैं माही कैच लेने का तिहरा

SAvsIND:बेहद खराब रहा है केपटाउन में टीम इण्डिया का रिकाॅर्ड,अगर ऐसा हुआ तो साउथ अफ्रीका को मिल सकता है पहली वनडे जीत 4

इस मैच में टीम इण्डिया के कई रिकाॅर्ड बन सकते हैं,जिसमें बतौर विकेटकीपर रहते हुए अगर महेन्द्र सिहं धोनी 6 कैच लपक लेते हैं तो वह वनडे में अपने 300 कैच पूरे कर लेंगे। इसके अलावा वे 98 रन बनाते ही 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

यह रिकाॅर्ड अब तक भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर,सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने नाम पहले से ही हो चुका है।