लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह न मिलने के बाद निराश हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कहा अब टीम में जगह बनाना मुश्किल 1

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम में गलाकाॅट प्रतिस्पर्धा चल रही है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी अपने फाॅर्म और प्रदर्शन को कायम नहीं रख पाता है तो उसकी जगह कई अन्य खिलाड़ी जगह लेने के लिए बने रहते हैं।

इसके कारण किसी नये खिलाड़ी को टीम इण्डिया में जगह बनाने के लिए काफी एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ता है। यह हम नहीं बल्कि रणजी टूर्नामेंट के दौरान अपने बल्ले से जमकर आग उगलने वाले युवा क्रिकेटर संजू सैमसन कह रहे है।

Advertisment
Advertisment

टीम में जगह बना पाना मुश्किल

लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह न मिलने के बाद निराश हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कहा अब टीम में जगह बनाना मुश्किल 2

मीडिया को दिए खास इंटरव्यू के दौरान भारतीय टीम के यंग क्रिकेटर संजू सैमसन ने अपने बयान में कहा कि,

“अगर मौजूदा समय की भारतीय टीम पर नजर डाला जाए तो इसमें जगह बना पाना बेहद ही चुनौतीपुर्ण है। टीम इण्डिया इस समय टेस्ट और वनडे में नंबर-1 पर कायम है,जिसकी वजह टीम के अन्दर लगभग हर खिलाड़ी द्वारा शानदार प्रदर्शन दिखाना है। उसे देखते हुए टीम में जगह बना पाना काफी टेढ़ी खीर नजर आ रहा है।”

सैमसन ने कहीं अपनी मन की बात

Advertisment
Advertisment

लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह न मिलने के बाद निराश हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कहा अब टीम में जगह बनाना मुश्किल 3

अपनी बात को आगे जारी रखते हुए सैमसन कहा कि,

“मुझे उस वक्त काफी प्रेरणा मिलती है,जब कोई मेरे बारे में यह कहता है कि आने वाले समय में सैमसन भारतीय टीम में जगह बना लेगा। हालांकि अगर मुझे यह मुकाम हासिल करना है तो अपने खेल के प्रदर्शन में लगातार वृद्धि करनी पड़ेगी। इसके बाद आगे टीम के चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। मुझे बस एक मौके की तलाश है।”

इस दिग्गज से लिया खेलने का प्रेरणा

लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह न मिलने के बाद निराश हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कहा अब टीम में जगह बनाना मुश्किल 4

इसी बीच युवा खिलाड़ी सैमसन ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि,‘राहुल सर दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से काफी क्रिकेट खेला है। उनसे मुझे हमेशा ही काफी प्रेरणा मिलती है।’

लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह न मिलने के बाद निराश हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कहा अब टीम में जगह बनाना मुश्किल 5

हालांकि मुझे अपनी कमियों को उजागर कर उन्हें सुधारने पर अपना फोकस करना पड़ेगा,जिसें मुझे अच्छी तरह पता है। आपको हमेशा ही खेलने के लिए तैयार रहना पड़ेगा, क्योंकि यह पता नहीं होता कि आपको पता नहीं कब मौका मिल जाए।’

अपने बल्ले से मचाया जमकर शोर

लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद भी जगह न मिलने के बाद निराश हुआ यह भारतीय खिलाड़ी कहा अब टीम में जगह बनाना मुश्किल 6

संजू सैमसन ने अब तक भारतीय टीम में बने रहकर एकमात्र टी20 मैच खेला है। इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में अपने बल्ले के दम पर कई यादगार पारियां खेली।

अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या आने वाले समय में सैमसन के नीली जर्सी पहनने की चाहत पूरा हो पाती है या फिर नहीं। खैर यह तो आने वाले कल बताएगा।