RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल सीजन 11 का 29वां मुकाबला आज रात 8 बजे से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों की कोशिश जीत की राह पर वापस लौटने की होगी. कोलकाता की टीम आठ टीमों की पॉइंट्स टेबल में छह अंकों के साथ चौथे स्थान पर है, तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छह मैचों में चार अंकों के साथ 7वें स्थान पर है. जहां सभी टीमें अंतिम चार में जगह बनाने की होड़ में लगी हैं इस लिहाज से यह मैच बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.

जानें केकेआर के सामने विराट अपने कौन से ग्यारह लड़ाकों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. ये हो सकती है आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन…

Advertisment
Advertisment

1- क्विंटन डी कॉक
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 2साउथ अफ्रीका का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहा है. साथ ही विकेट के पीछे का भी काम यही खिलाड़ी करता है. ऐसे में इस खिलाड़ी का तो आरसीबी के लिए हर मैच खेलना तय है.

हां, अगर फिटनेस की कोई समस्या आती है तभी यह दिग्गज खिलाड़ी बेंच पर बैठा मिल सकता है. डी-कॉक ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी पारी खेली, लेकिन आरसीबी को उनसे और भी ज्यादा उम्मीदें होंगी.क्विंटन डी कॉक ने इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था और शानदार प्रदर्शन किया था. क्विंटन डी कॉक आईपीएल में शतक भी लगा चुके है.

2-विराट कोहली
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 3विराट कोहली अभी तक आईपीएल में ज्यादातर अोपनिंग बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं लेकिन इस बार उनकी टीम में दो शानदार ओपनिंग बल्लेबाज मौजूद हैं. इस वजह से विराट अपनी मनपसंद नंबर 3 पर ही आना पसंद करेंगे. नंबर 3 पर आना उनके और उनकी टीम दोनों के लिए फायदेमंद होगा. हालांकि परिस्तिथियों के ऊपर निर्भर करता है कि विराट कब खेलने आयेंगे. आरसीबी के लिए विराट का अपनी लय में आना बेहद जरुरी है.

3- एबी डिविलियर्स
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 4अफ्रीका का यह विस्फोटक बल्लेबाज अपने पूरे रंग में है. पिछले मैच में भी इस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. इस बल्लेबाज से आरसीबी फैन्स को हमेशा बेहद उम्मीद रहती है.

Advertisment
Advertisment

डिविलियर्स जब अपनी लय में बल्लेबाजी करते हैं तो दुनिया का हर एक क्रिकेटप्रेमी इन्हें देखना चाहता है. ऐसे में आज के मैच में एक डिविलियर्स शो की उम्मीद की जा सकती है.

4- मोईन अली
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 5इंग्लैंड के इस हरफनमौला खिलाड़ी को पिछले मैच में खेले कोरी एंडरसन की जगह आज के मैच में मौका मिल सकता है. इनकी वजह से एक बार फिर मैकुलम को बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

मोइन के पास गेंद व बल्ले दोनों से प्रदर्शन करने की क्षमता है. यह इनके सीजन का पहला मैच होगा ऐसे में मौका मिलने पर यह खिलाड़ी जरूर इसे भुनाना चाहेगा.

5- मनदीप सिंह
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 6इस युवा भारतीय खिलाड़ी ने इस सीजन आरसीबी की तरफ से खेलते हुए अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. यही इकलौता बल्लेबाज है जो आरसीबी के लिए निरंतरता से रन बना रहा है. मंदीप का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, लेकिन इस बार अपने पहले मैच में ही उन्होंने 18 गेंदों में 37 रन बनाकर टीम को एक अच्छी फिनिशिंग दी थी.उसके बाद भी उन्होंने कई ताबड़तोड़ पारियां खेली हैं. इस वजह से उनका आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन में स्थान भी पक्का ही है.

6- मनन वोहरा
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 7आरसीबी के कप्तान विराट कोहली मनन वोहरा को टीम में रख सकते हैं। हालांकि शुरुआती मैचों में विराट कोहली ने मनन वोहरा को खेलने का मौका नहीं दिया था। पिछले दो मैचों में भी मनन कुछ खास कर नहीं पाए हैं, लेकिन विराट उन्हें एक बार फिर ओपनिंग की दारी देंगे।

7- वाशिंगटन सुन्दर
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 8इस युवा भारतीय फिरकी गेंदबाज ने बहुत कम समय में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. श्रीलंका में खेली गयी निदहास ट्राई सीरीज में शानदार प्रदर्शन की वजह से इस गेंदबाज को ‘मैन ऑफ़ द सीरीज’ के खिताब से नवाज़ा गया था. उनका पिछला आईपीएल भी काफी शानदार रहा था.

वशिंगटन सुंदर आरसीबी के लिए इस सीजन एक स्पिन ऑल राउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाएं थे और जरूरत पड़ने पर वह बड़े शॉट्स लगा सकते हैं हालांकि पहले मैच में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएं थे लेकिन उनसे आरसीबी को काफी उम्मीदें हैं.

8- क्रिस वोक्स
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 9
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स का भी आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन में स्थान पक्का है. क्रिस वोक्स के कंधो पर तेज गेंदबाजी का भार होगा. उन्होंने पिछले मैच में शानदार इकॉनमी के साथ काफी अच्छी गेंदबाजी भी की थी. साथ ही आरसीबी की टीम उनसे अंत के कुछ ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी. पिछले कुछ मैचों में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी भी की है.

9- उमेश यादव

RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 10

आरसीबी के तेज गेंदबाजी आक्रमण का दारोमदार उमेश यादव के पास होगा. उमेश यादव अपनी तेज गति की गेंदों के लिए जाने जाते है और इस सीजन आरसीबी की टीम को उमेश यादव से बहुत ज्यादा उम्मीदें है. टीम के सीनियर तेज गेंदबाज होने के नाते उमेश यादव का भी प्लेयिंग इलेवन में स्थान पक्का है.

10. युजवेंद्र चहल
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 11आरसीबी के स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की कमान युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास ही होगी. चहल का आरसीबी के लिए हमेशा से ही बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है. इस सीजन भी आरसीबी की टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. आरसीबी की प्लेयिंग इलेवन में चहल का स्थान तो 100 प्रतिशत पक्का ही है.

11- मोहम्मद सिराज
RCBvKKR: विराट कोहली का मास्टर प्लान, कोलकाता के खिलाफ उस दिग्गज की टीम में वापसी जो कुछ ओवर में जीता सकता है बैंगलोर को मैच 12इस युवा तेज़ गेंदबाज से भी आरसीबी को बेहद उम्मीदें है हालांकि ये अभी उसपर खरे नहीं उतर पाए हैं. शुरुआती मैच में मोहम्मद सिराज को कप्तान विराट कोहली ने टीम में नहीं रखा था. शुरुआती मैचों में कुलवंत खजोरोलिया टीम में थे लेकिन वो कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सके.