फिर से 135 KM/h की स्पीड से गेंदबाजी कर अच्छा लग रहा है: भुवनेश्वर कुमार 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.  भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में वापसी कर रहे थे. उनको पूरे टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. जल्द ही उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान आरोन फिंच को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसी के साथ उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए.

एक महीने के बाद क्रिकेट के मैदान पर की वापसी 

फिर से 135 KM/h की स्पीड से गेंदबाजी कर अच्छा लग रहा है: भुवनेश्वर कुमार 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा,

“मैंने 1 महीने से भी ज्यादा दिनों के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करी है. 10 ओवर में 66 रन देकर मैंने 2 विकेट लिए. इतने दिन बाद ऐसा प्रदर्शन करने में थोड़ा चैलेंज रहता है. पिछले मैच में मेरी गेंदबाजी को बहुत अच्छा भी नहीं कह सकते हैं. लेकिन इसे आप खराब भी नहीं कह सकते. मैं अगले मैच में निश्चित रूप से सुधार करूंगा. और इससे बेहतर करने की कोशिश करूंगा”.

उन्होंने आगे कहा,

फिर से 135 KM/h की स्पीड से गेंदबाजी कर अच्छा लग रहा है: भुवनेश्वर कुमार 3

“इतने दिन बाद मैदान पर वापसी करने के बाद 130-135 के स्पीड में गेंदबाजी करना मेरे लिए गर्व की बात है”.

एडिलेड ओवल मैदान में मीडिया से बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“हम इस तरह से तैयारी कर रहे हैं कि अगले दोनों मैच जीत सकें. ये हमारे लिए नॉकआउट जैसा है. हम इस मैच में हार बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम पिछले कुछ सालों से जैसा सोचते आए हैं, उससे अलग नहीं सोच रहे हैं. हम केवल मैच जीतना चाहते हैं और सभी इसे लेकर सकारात्मक हैं.”

विश्व कप में भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज से बहुत उम्मीद है

फिर से 135 KM/h की स्पीड से गेंदबाजी कर अच्छा लग रहा है: भुवनेश्वर कुमार 4

भारतीय टीम को इस साल होने वाले विश्व कप में. भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार प्रमुख हैं. उनको जसप्रीत बुमराह के साथ जोड़ी बना कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ने की जिम्मेदारी होगी. इसके लिए इनको लगातार विश्व कप से पहले होने वाले मैच में इनको भारतीय टीम में शामिल करना होगा. जिससे इनको मैच प्रैक्टिस मिल सके.

बता दें, भारतीय टीम इसके बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी.    अगले मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली को इनसे बहुत उम्मीद होगी. अगले मैच में भारतीय टीम को अगर हार मिली. तो भारत ये सीरीज गवां देगा.

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।