हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका की टीम पिछले काफी वक्त से निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। भारत दौरे पर आई अफ्रीकी टीम टी 20 सीरीज को 1-1 से बराबर करने के बाद टेस्ट सीरीज को 2-0 से हार चुकी है। असल में प्रोटियाज इन दिनों अपने ट्रांजिशन पीरियड से गुजर रही है। सीनियर खिलाड़ी हाशिम अमला ने तीनों फॉर्मेट और तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है।

टीम को दोबारा बनने में वक्त लगेगा

हाशिम अमला से पूछा गया क्या आप संन्यास से करेंगे वापसी? दिया ये जवाब 1

Advertisment
Advertisment

अबू धाबी टी 10 लीग के मसौदे के दौरान मीडिया ने हाशिम अमला से सवाल किया कि वह अपनी टीम की हालिया स्थिति को देखते हुए संन्यास से वापसी करने पर विचार करेंगे। इसपर अमला ने जवाब दिया,

“नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करूंगा। जैसा कि मैंने पहले ही कहा, मैंने साउथ अफ्रीकी टीम के साथ अपने क्रिकेट करियर का आनंद लिया है और मैं अपने फैसले से वास्तव में खुश हूं।

अब युवाओं खिलाड़ियों का समय है। हममें से लगभग सभी सीनियर खिलाड़ी जिन्होंने 10 साल तक क्रिकेट खेला है, वह अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट से दूर हो चुके हैं। इसलिए अब टीम के पुनर्निर्माण में समय लगेगा।”

फाइट बैक कॉर्नर पर है टीम

अमला ने कहा, अगर आप पीछे मुड़कर देखते हैं, तो सभी टीमें इस बदलाव के दौर से गुजरती हैं और अब हम इससे गुजर रहे हैं। जबकि साउथ अफ्रीकी गेंदबाजी शानदार रही है और बल्लेबाजी ग्रुप का प्रदर्शन औसत रहा है।

“वर्तमान खिलाड़ियों के समर्थन और आत्मविश्वास को देखते हुए टीम अपने पैरों पर खड़े होने और एक गुणवत्ता वाली टीम बनना होगा। अमला ने दक्षिण अफ्रीका के फैंस को आश्वस्त करते हुए कहा कि एक फाइटबैक कॉर्नर है।“

साउथ अफ्रीका की मौजूदा टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। इसपर अमला ने कहा,

“युवाओं को समय दिया जाना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय अनुभव एक ऐसी चीज है जिसे आप केवल दो या तीन सालों में खेल कर पा सकते हैं। आपको उन खिलाड़ियों को समय देना होगा।“

टी 10 क्रिकेट है शानदार: अमला

टी 10

Advertisment
Advertisment

बुधवार रात को क्रिकेट के तमाम बड़े सितारे ड्राफ्ट के लिए उतरा और कर्नाटक टस्कर्स ने अमला में अपने आइकन खिलाड़ी के रूप में चुना।

 “मैं यहां मौजूद सभी दिग्गजों को देखकर बड़ा हुआ हूं। T10 के बारे की सबसे अच्छी बात यह है कि आप ऑफ स्टंप के बाहर गेंद छोड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते। आपको हर गेंद पर अटैक करना होगा क्योंकि यह सिर्फ 90 मिनट का मैच है।“