फिटनेस के सवालों पर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तोड़ी अपनी चुप्पी 1

कुछ समय पहले भारतीय टीम के पूर्व चयन समिति के अध्यक्ष दिलीप वेंगेसरकर ने भारतीय टीम के सीमित ओवेरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर उनके फिटनेस को लेकर सवाल उठाया था. धोनी ने अक्टूबर में अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था उसके बाद से लेकर कोई भी अभ्यास मैच नही खेला है, जिसके बाद से उनके ऊपर सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़े : वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी ख़बर दिग्गज खिलाड़ी हो सकता हैं बाहर

Advertisment
Advertisment

दिलीप वेंगेसरकर ने कहा था,

“धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले लिया है ऐसे में अगर वह अभ्यास मैच नही खेलते हैं तो खुद को क्रिकेट के लिए फिट कैसे रखेंगे.”

इन सब सवालों पर विराम लगाते हुए भारतीय कप्तान ने अपनी चुप्पी तोड़ी और इस दौरान उन्होंने क्या किया इस बात का खुलासा खुद धोनी ने किया.

धोनी को इस साल विजय हजारे ट्राफी में भी खेलने के लिए प्रस्ताव आया था, लेकिन उन्होंने खेलने से मना कर दिया था. इसके बाद रणजी ट्राफी में झारखण्ड के लिए उन्हें खेलना था और उसमे भी वह टीम का हिस्सा नही बने थे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने किया कोच को प्रभावित, मिल सकती है अगले मुकाबले में जगह

धोनी ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा,

” मैं लगातार जिम में ट्रेनिंग कर रहा हूँ और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले ट्वेंटी और वनडे के लिए खुद को तैयार कर रहा हूँ. अपने शरीर को क्रिकेट के हिसाब से ही बना रहा हूँ. मैंने बीच बीच में जाकर झारखण्ड की टीम के साथ अभ्यास भी किया है.”

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. इस सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड से ट्वेंटी और वनडे मैच खेलने हैं. अगले साल 2017 में जनवरी 15 से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी. इंग्लैंड की टीम 5 वनडे और 3 ट्वेंटी मैच खेलेगी.

यह भी पढ़े : मुंबई टेस्ट : जब अंपायर के कारण भारतीय टीम को झेलना पड़ा नुकसान

धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं, उन्होंने एक ट्वेंटी और एक 50 विश्व कप भारत को दिलाए हैं. जबसे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सन्यास लेकर सबको चौंकाया है तबसे सब यही सोच रहे हैं कि कब वह वनडे से सन्यास लेंगे.