आईपीएल में देर से शामिल किये गए इरफ़ान पठान ने टीम में जगह नहीं मिलने पर दिया काफी भावुक बयान 1

भारतीय क्रिकेट में अगर स्विंग गेंदबाजों की बात होती तो भला इरफान पठान का नाम कैसे पीछे रह सकता है। इरफान ने अपने करियर की शुरूआत से ही स्विंग गेंदबाजी का जबरदस्त नमूना पेश किया। अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की ही तरह इरफान पठान आईपीएल के शुरूआती दौर में शानदार प्रदर्शन किया। पठान अपनी गेंदबाजी के साथ उपयोगी बल्लेबाजी भी करते थे। जिससे इनकी एक अच्छी डिमांड थी।

पिछले तीन साल से आईपीएल में नहीं मिल रहा ज्यादा मौका

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान को पिछले तीन साल से आईपीएल में ज्यादा मौका नहीं मिल पा रहा है। इरफान पठान आईपीएल के 2015 के सीजन से ही मौके की ताक में है। इरफान आईपीएल-2015 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे लेकिन वहां इरफान पूरे सीजन सिर्फ डग आउट की शोभा बढ़ाते दिखे। इसके बाद 2016 के आईपीएल में इरफान को राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की टीम ने खरीदा लेकिन वहां भी पठान को 4 मैच खेलने का ही मौका मिल पाया।खुल गया राज, इसलिए आज सुरेश रैना ने दिखाया इरफान पठान को बाहर का रास्ता

आईपीएल 2017 के आखिर में गुजरात लॉयंस ने किया शामिल

इरफान पठान को आईपीएल के इश सीजन की निलामी में सभी टीमों ने नजरअंदाज कर दिया। इससे पठान बहुत ही खफा हुए थे। गुजरात लॉयंस की फ्रेंचाइजी ने ड्वेन ब्रावो की जगह इरफान पठान को इस आईपीएल में आखिर में अपनी टीम में मौका दिया। इरफान को यहां भी अब तक एक ही मैच खेलने का मौका मिल पाया है। जिसके बाद उन्हें अगले मैच का इंतजार है।

अपने आप को फिट रखना जरूरी

Advertisment
Advertisment

इरफान पठान ने अपने करियर को लेकर क्रिकबज के साथ खास बात की जिसमें उन्होनें कहा कि “ये बहुत मुश्किल है लेकिन आपको खुद को फिट रखना भी जरूरी होता है। आपको सुनिश्चित करना होता है कि आप अपने को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रखेंगे। ये दोनों चीजे आप पेशेवर खिलाड़ी के रूप में कर सकते हैं। क्योंकि आज कल आपको अपने शरीर को पेशेवर खिलाड़ी को रूप में रखना होता है।”अपने पहले मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद इरफ़ान पठान ने ट्विटर पर साझा किया ये खास संदेश

नहीं मानी है हार

आईपीएल में गुजरात लॉयंस की टीम में खेलने को लेकर इरफान ने कहा कि  “इस स्ठिति में जब आप इसके बारे में सोचते हैं, कि मैं कैसा स्थिति में हूं। आखिर के दो साल में मैं इन परिस्थितियों में कुछ नहीं खोया हूं। मेरे लिए इस समय खोने के लिए कुछ नहीं है सबकुछ खेलने के लिए ही है। ये मुश्किल जरूर होता है लेकिन आपको सकारात्मक होना पड़ता है और आगे बढ़ना होता है। मैं भले ही अपने शब्दों के साथ नहीं लेकिन अपने काम के साथ इसमें विश्वास करता हूं।”