विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया कप्तानी गुण सिखाने का श्रेय 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व कप्तान धोनी की जमकर तारीफ की है. धोनी से कोहली ने कप्तानी के कौशल के बारे में सीखा है. वह अक्सर मैच के दौरान मैदान पर धोनी से सलाह लेते हुए देखे जाते हैं.

क्या कहा विराट कोहली ने ?

Advertisment
Advertisment

विजडम क्रिकेट मंथली को दिए इन्टरव्यू में कोहली ने धोनी से जुड़ी कई बातें बतायी हैं. कोहली ने बताया कि जब वह युवा थे और उप कप्तान भी नही बने तब भी वे अपने कुछ सुझाव धोनी को दिया करते थे.

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया कप्तानी गुण सिखाने का श्रेय 2

कोहली ने कहा

”मैं हमेशा उनसे(धोनी) खेल के बारे में बातें करता रहता. जब मैं युवा था और उप कप्तान भी नहीं बना था तब भी मैं अपने कुछ सुझाव दिया करता था. इसलिए नहीं कि मैं उनसे बेहतर जानता हूं बल्कि इसलिए कि मुझे लगता था कि कुछ ऐसे मौकों पर जिस तरह से मैं चीज़ों को देख पा रहा हूं हो सकता है दूसरा उसे नहीं देख पा रहा हो तो क्यों ना मैं इसे बताऊँ.”

आगे कोहली ने कहा

Advertisment
Advertisment

”महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना और मैदान पर उनके करीब फील्डिंग करना काफी प्रेरणादायक होता है. मैं खेल के बारे में सोचना पसंद करता हूं, इसलिए शायद मुझे कप्तानी इतनी भाति है. मैं लक्ष्य का पीछा करना बहुत पसंद करता हूं. खेल के दौरान क्या करना होगा. इसके लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करना, इस पर सोचना मुझे बेहद अच्छा लगता है.”

विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को दिया कप्तानी गुण सिखाने का श्रेय 3

कोहली ने बताया कि उन्होंने स्लिप पर खड़े होकर धोनी से काफी कुछ सीखा. उन्होंने कहा

”मैंने स्लिप में फील्डिंग करने के दौरान उनके करीब खड़े होकर काफी कुछ सीखा है. कई मौकों पर सिर्फ करीब से उनके उपर ध्यान रखा कि वह किस समय, कैसे फैसले लेते हैं. मैं हमेशा ही इस स्तर पर खेलना चाहता था और मुझे टीम की कप्तानी करने का सम्मान मिला है.”