ये खिलाड़ी बना आईपीएल में पंजाब की टीम का बल्लेबाजी कोच, सहवाग ने की थी सिफारिश 1

आईपीएल टीम किंग्स XI पंजाब ने कर्नाटक के मुख्य कोच जे अरूण कुमार को इस आईपीएल सीजन के लिए अपना बल्लेबाजी कोच बनाया हैं. अरूण कुमार की कोचिंग में कर्नाटक 2013 और 2014 का रणजी चैम्पियन बना और हर टुर्नामेंट में कर्नाटक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अरुण कुमार वीरेंद्र सहवाग के साथ काम कर चुके हैं और उनके वीरेंद्र सहवाग के साथ अच्छे संबंध हैं जिस वजह से उनको ये काम मिला हैं ऐसा कहा जा रहा हैं.

अरूण कुमार ने कहा, कि “मेरे लिए ये एक सीख हैं. वीरेंद्र सहवाग और किंग्स पंजाब के कुछ सदस्य मुझसे मिलने आए थे और हमने अॉक्शन को लेकर बात की. ये मेरे लिए एक नया अनुभव हैं और मैं इस जिम्मेदारी को उठाने के लिए तैयार हूं.” OMG: इस दिग्गज खिलाड़ी की मात्र 16 साल की बेटी ने पार किया हॉटनेस की सारी हदे, तस्वीरे हो रही है वायरल

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगें कहा, कि

“मेरे साथ एक महिने पहले से ही बात हो चुकी थी. मैनें पिछले साल वीरेंद्र सहवाग से कहा था, कि अगर कोई जगह हो तो मुझे बताए और वीरेंद्र सहवाग ने मुझे ये अॉफर दिया और ये मेरे लिए काफी खुशी की बात हैं.”

अरूण कुमार ने कर्नाटका के लिए 109 मैच खेले और साल 2012 में अरूण कुमार को कर्नाटका का कोच बनाया गया और फिर 2013 में अरुण कुमार कर्नाटक के मुख्य कोच बने. GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

उनकी कोचिंग में कर्नाटक ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और विजय हजारे ट्रॉफी भी जीती. कर्नाटक ने ऐसा लगातार 2 साल किया और ये एक बेहतरीन प्रदर्शन कर्नाटक का था.

अरूण कुमार को कोच बनाकर ये अब साफ हो गया हैं, कि आईपीएल में अब भारतीय कोच को मौका मिल रहा हैं, जो काफी अच्छी बात हैं. सितांशु कोटक गुजरात लायंस के साथ हैं, ऋषिकेश कानितकर पुणे सुपर जाइंट के साथ हैं, तो भरत अरूण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ हैं. धोनी ने जो युवी के साथ किया, मैं उसके लिए उसे माफ़ करता हूँ : योगराज सिंह

Advertisment
Advertisment

अब इससे कुछ और भारतीय पूर्व खिलाड़ीयों को बतौर कोच मौका मिल सकता हैं.

sagar mhatre

I am sagar an ardent fan of cricket. I want to become a cricket writer, i always suport virat kohli and ms dhoni in every international match, but not in ipl in ipl i always chear for mumbai indian and...