भारत-श्रीलंका टेस्ट : 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर जडेजा ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड 1

इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंकाई दौरे पर है और अभी कोलंबो में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है जिसमें भारतीय टीम लगभग जीत के बिलकुल नजदीक ही है . आपको बता दें कि अभी तक के खेल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह से पछाड़ा है . मैच में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 622 रन बनाकर पारी घोषित की थी . जिसके जवाब में आज लंका की पहली पारी मात्र 32 ओवरों में सिर्फ 183 रनों पर ही ढेर हो गयी थी . इस पारी में रविन्द्र जडेजा ने 22 ओवरों में 6 मैडन रखते हुए 2 विकेट लिए और साथ ही जडेजा सबसे तेज स्पिनर होते हुए बाएँ हाथ से 150 विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए . गिनीज रिकॉर्ड बुक में दर्ज है धोनी का यह अनोखा रिकॉर्ड, क्या इसे तोड़ पाएंगे कोहली

आपको बता दें रविन्द्र जडेजा न सिर्फ ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी ही नहीं बने बल्कि विश्व क्रिकेट में ऐसा करने पहले खिलाड़ी भी बन गए है . आपको तो पता है ही रविन्द्र जडेजा बाएँ हाथ से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते है .  रविन्द्र जडेजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच 13 दिसम्बर 2012 में इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था . और अब 32 वें टेस्ट क्रिकेट मैच में अपना 150 वां विकेट भी लेकर नया रिकॉर्ड बना दिया है . रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है अश्विन , लंका के खिलाफ एक और बना दिया यह रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

ये है सबसे कम टेस्ट मैच खेलते हुए 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज 

  • रविन्द्र जडेजा , भारतीय क्रिकेट टीम , 32 मैचों में  150 विकेट पूरे किये थे .
  • मिशेल जॉनसन , ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम , 34 टेस्ट मैचों में 150 विकेट पूरे किये थे .
  • बिन जॉन्स्टन ,  ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम , 35 टेस्ट मैचों में 150 विकेट पूरे किये थे .

वैसे अब तक टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज यानि सबसे कम मैच खेलते हुए 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैण्ड के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सिडनी बर्न्स के नाम है . सिडनी बर्न्स जो कि दाहिने हाथ से गेंदबाजी किया करते थे , उन्होंने अपने सिर्फ 24 वें टेस्ट मैच में ही 150 वां टेस्ट विकेट हासिल कर दिया था . जब पहले से शादीशुदा महिलाओं पर आया था इन क्रिकेट खिलाड़ियों का दिल

भारत-श्रीलंका टेस्ट : 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर जडेजा ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड 2सबसे कम टेस्ट मैच खेलते हुए अगर हम किसी भारतीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज की बात करें तो अब तक यह रिकॉर्ड वीनू मांकड़ के नाम था जिन्होंने अपने 40 वें टेस्ट मैच में 150 विकेट पूरे किये थे . इनके अलावा बिशन सिंह बेदी भी भारत के लिए बायें ही हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते थे उन्होंने यह कीर्तिमान 41 वें मैच में किया था .

ये है भारत के सबसे कम मैच खेलते हुए 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

Advertisment
Advertisment

अब अगर हम भारत के ओवर ऑल यानी सभी गेंदबाजों , दाहिने और बाएं हाथ के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे कम मैच खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट रविचंद्रन अश्विन के नाम है , अश्विन ने यह कारनामा मात्र 29 वें टेस्ट मैच में ही कर दिखाया था . इसके बाद नम्बर जडेजा का ही है यानी अश्विन और जडेजा की जोड़ी हमेशा से ही साथ नजर आई है और अब रिकॉर्ड में भी एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे है .

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।