जडेजा की तारीफ में इस दिग्गज भारतीय ने तोड़ी चुप्पी, कहा जडेजा हर क्षेत्र के महारथी है 1

बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में भारत की जीत के बाद सीरीज के हीरो रहे रविन्द्र जडेजा की तारीफ अधिकतर लोगों के मुंह से सुनी जा सकती है। इतना ही नहीं, विश्व के कई महान क्रिकेटर भी इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस सिलसिले में भारतीय टीम के खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गम्भीर ने भी जडेजा तारीफ में बहुत कुछ कहा है।  आईपीएल की नीलामी से सुर्खियाँ बटोरने वाले रशीद खान ने तोड़ा टी-ट्वेंटी क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

इंडिया टुडे से विशेष बातचीत में गम्भीर ने कहा, ”जब जडेजा ने अंर्तराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी, तब ये वनडे मैचों के दिग्गज गेंदबाज थे, लेकिन अब टेस्ट के गेंदबाज के रूप में महारथ हासिल कर ली है। वाकई यह जडेजा का बहुत ही शानदार सफर रहा है। उनमें असाधारण प्रतिभा है।”

Advertisment
Advertisment

”उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए हैं। विकेट लेने के मामले में जडेजा ने अश्विन को भी पीेछे छोड़ दिया। जबकि दोनों गेंदबाज टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। अश्विन ने सीरीज में 21 विकेट लिए हैं और जडेजा ने 25 विकेट लिए हैं।”  इशांक जग्गी चले महेंद्र सिंह धोनी की राह, साथी खिलाड़ी मानते है झारखंड का दूसरा धोनी

गम्भीर ने बल्लेबाजी का जिक्र करते हुए कहा, ”इस सीरीज में सभी ने अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजार से रन बनाने की उम्मीद की थी, लेकिन इस मामले में जडेजा ने भी सबको खुश कर दिया है। इनका बल्लेबाजी में योगदान भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने दर्शकों की अपेक्षा से ज्यादा अच्छी बल्लेबाजी की है।”

गौरतलब है कि जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 25 विकेट लेने के साथ 127 रन भी बनाए हैं। इन्हें आखिरी टेस्ट मैच के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज भी इन्हें ही चुना गया है। इस सीरीज के बाद जडेजा आईपीएल में गुजरात लायंस की ओर से अपना कमाल दिखायेंगे। सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात से ये संभवत: 2 अप्रैल को जुड़ सकते हैं। चौथे एकदिवसीय में फाफ डू प्लेसिस ने तोड़ा विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड