भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक विशेष उपलब्धि हासिल की है| रविन्द्र जडेजा ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान हाशिम अमला को बोल्ड करके अपना 50वां विकेट पुरा किया|

रविन्द्र जडेजा का यह मैच टेस्ट करियर का 13वां टेस्ट मैच था| और अब वह टेस्ट मैच में भारत के सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं| जडेजा ने इस मैच से पहले 12 टेस्ट मैच में अपने 30.37 के औसत से 45 विकेट लिए थे|

Advertisment
Advertisment

जडेजा ने मोहाली में खेले गये इस मैच के पहली पारी में 3 विकेट लिये| जिसमे उन्होंने डूप्लेसिस, फिलेंडर और डेल स्टेन को अपना शिकार बनाया था| मैच के तीसरे दिन शनिवार को द. अफ्रीका की दूसरी पारी में जडेजा ने पहले फिलेंडर को एलबीडब्ल्यू किया और फिर अमला को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में 50वां विकेट लिया। यदि टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा तेजी से 50 विकेट लेने की बात की जाए तो इस सूची में जडेजा (13 टेस्ट मैच) संयुक्त 8वें क्रम पर आते हैं।

इसके अलावा जडेजा ने अब तक अपने वनडे करियर के 121 मैचों में 144 विकेट ले चुके हैं| इसके अलावा उन्होंने 22 टी-20 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं|
 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...