VIDEO: रविन्द्र जडेजा ने बनाया ड्रेसिंग रूम से श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ का मजाक, शास्त्री और कोहली ने दी ऐसे प्रतिक्रिया 1
New Delhi: Indian player Ravindra Jadeja celebrates the dismissal of Hashim Amla of South Africa during final day of the fourth Test match at Feroz Shah Kotla Stadium in New Delhi on Monday. PTI Photo by Shahbaz Khan(PTI12_7_2015_000025B)

भारत और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज आज गाले में शुरू हो गया. टेस्ट मैच के शुरू होते ही एक फिर से जडेजा श्रीलंका के स्पिनर्स का मजाक उड़ाते हुए नज़र आए.

श्रीलंका के कप्तान ने एक्शन की कर रहे थे नक़ल 

Advertisment
Advertisment

मैच के दौरान भारत के स्टार गेंदबाज़ रविन्द्र जडेजा श्रीलंका के कप्तान रंगना हैराथ के गेंदबाज़ी की एक्शन की नकल करते हुए नज़र आए. आप को बता दे कि दिनेश चंडीमल बीमारी की वजह से पहले टेस्ट से बाहर होने की वजह से रंगना हैराथ टीम की कमान संभल रहें है. पहले दिन हैराथ का प्रदर्शन भी कुछ खास नही रहा हैं. पहले उन्होंने 24 ओवर में 94 रन दिए. इस दौरान एक भी विकेट नही मिला.

https://twitter.com/abhishkpandey29/status/890131734611800067

पुजारा और धवन की शतक से भारत मजबूत 

VIDEO: रविन्द्र जडेजा ने बनाया ड्रेसिंग रूम से श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ का मजाक, शास्त्री और कोहली ने दी ऐसे प्रतिक्रिया 2

Advertisment
Advertisment

( getty images)

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

इससे पहले टॉस जीत कर टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. भारत की शुरुआत खास नही रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुकुंद सिर्फ 12 बना के प्रदीप का शिकार बने. मुकुंद के आउट होने के बाद धवन और पुजारा ने टीम को संभाला. धवन और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए 253 रन की साझेदारी की. इस दौरान धवन ने अपना पांचवा शतक पूरा किया. इस साझेदारी को भी प्रदीप ने तोड़ा. उन्होंने धवन को 190 रन पर आउट किया.

VIDEO: रविन्द्र जडेजा ने बनाया ड्रेसिंग रूम से श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ का मजाक, शास्त्री और कोहली ने दी ऐसे प्रतिक्रिया 3

(getty images)

किसने क्या कहा: 12 सालो बाद आईसीसी विश्वकप फाइनल में पहुँचने के बाद सहवाग, चोपड़ा, हरभजन और इशांत समेत दिग्गजों ने बांधे भारतीय टीम की तारीफों के पूल

धवन के आउट होने के बाद विराट भी कुछ खास नही कर सके और 3 रन बना के आउट हो गए. कोहली के आउट होने के बाद रहाणे ने टीम को सम्भाला. दोनों ने मिलाकर 113 रन की साझेदारी की. इस दौरान पुजारा ने भी अपना शतक पूरा किया. दिन का खेल खत्म होने तक भारत 399-3 बना चूका हैं. मैदान पर इस समय पुजारा(144) और रहाणे(39) टिके हुए हैं.