ICC WORLD CUP 2019: विश्व कप में बड़ी अहम भूमिका निभायेगे केदार जाधव : चंद्रकांत पंडित 1

इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हुए केदार जाधव अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और विश्व कप खेलने के लिए बेताब हैं. गौरतलब हैं, कि आईपीएल 12 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ लीग के अंतिम मैच के फील्डिंग करते समय केदार जाधव के कंधे में चोट लग गयी थी और उसके तुरंत बाद उनको बीच में ही आईपीएल छोड़ना पड़ा था.

एक समय तो ऐसा भी लग रहा था, कि शायद ही केदार जाधव टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड रवाना होगे. मगर विश्व कप के लिए उड़ान भरने से पूर्व ही केदार जाधव को फिट घोषित किया गया.

Advertisment
Advertisment

केदार निभायेगे मुख्य रोल 

केदार जाधव

विश्व कप के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकान्त पंडित ने केदार जाधव को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की हैं. पीटीआई से बात करते हुए चन्द्रकान्त पंडित ने केदार जाधव को लेकर कहा, कि

”केदार निश्चित रुप से काफी प्रतिभावन खिलाड़ी है और पिछले दो सत्र में उन्होंने यह साबित भी किया हैं. वह एक उपयोगी खिलाड़ी हैं और सबसे अच्छी बात यह हैं कि विराट कोहली ने उनका इस्तेमाल सिर्फ बल्लेबाज की जगह हरफनमौला खिलाड़ी की तरह किया हैं. आप सोचेगे की वह एक काम चलाऊ गेंदबाज हैं, लेकिन वह इसमें सफल रहे हैं.”

राष्ट्रीय टीम के लिये प्रतिनिधित्व करने की क्षमता 

केदार जाधव

चंद्रकान्त पंडित ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

केदार के बारे में सबसे अच्छी बात यह हैं कि वह शांत स्वभाव के हैं. मध्यक्रम में उनके पास मैच जीताने की क्षमता हैं. इस तरह का खिलाड़ी पांचवें और छठे स्थान के लिए उपयुक्त होता हैं..

आईपीएल और दूसरी सीरीज की तुलना में यह बिलकुल अलग टूर्नामेंट होगा, क्योंकि विश्व कप का दबाव दूसरी तरह का होता हैं. टीम संयोजन और चयन को देखे तो मुझे लगता हैं यह इस दौरे पर गयी सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.”

धोनी भी होगे फायदेमंद 

केदार जाधव
(Photo credit should  / Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच टेस्ट और 36 वनडे मैच खेलने वाले चंद्रकांत पंडित ने अंत में महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा, कि

”मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि वह (धोनी) विश्व कप में युवा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई करेगे. धोनी की टीम के रहने से टीम को फायदा पहुंचेगा और दबाव में गेंदबाजी वाले खिलाड़ियों को भी मदद मिलेगी. अंतिम ओवरों में वह सबसे खतरनाक खिलाड़ी होगे.”

आप सभी को बता दे, कि मौजूदा समय में चंद्रकांत पंडित विदर्भ क्रिकेट टीम के हेड कोच हैं और उनकी ही कोचिंग में विदर्भ की टीम पिछले दो रणजी टाइटल जीतने में कामयाब रही हैं.

ICC WORLD CUP 2019: विश्व कप में बड़ी अहम भूमिका निभायेगे केदार जाधव : चंद्रकांत पंडित 2
(Photo credit should : Getty Images)

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.