रणजी का सबसे बड़ा रणवीर है ये बल्लेबाज, दर्ज हैं एक ऐसा अद्दभुत कीर्तिमान जो कभी हासिल ना कर सके सचिन-द्रविड़ जैसे बल्लेबाज 1
AFP PHOTO/ Prakash SINGH

भारतीय क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे बड़ा नाम है। सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड का एक शिखर खड़ा किया है। जब इंटरनेशनल क्रिकेट की बात आती है तो सचिन तेंदुलकर ही सबसे बड़े खिलाड़ी है तो वहीं भारत के घरेलु क्रिकेट के भी सबसे बड़े खिलाड़ी की बात बनती है। भारतीय घरेलु क्रिकेट के सबसे बड़े खिलाड़ी की बात करे तो इसमें भी मुंबई के वसीम जाफर का नाम आता है।

रणजी का सबसे बड़ा रणवीर है ये बल्लेबाज, दर्ज हैं एक ऐसा अद्दभुत कीर्तिमान जो कभी हासिल ना कर सके सचिन-द्रविड़ जैसे बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी का जुड़ा अनोखा रिकॉर्ड

मुंबई के वसीम जाफर ने घरेलु क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है। वसीम जाफर का रणजी क्रिकेट का रिकॉर्ड ऐसा रहा है जो कोई भारतीय हासिल नहीं कर सका है। सोमवार को विदर्भ की टीम ने दिल्ली को रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में मात देकर इतिहास रच दिया है। विदर्भ की इस जीत का हिस्सा वसीम जाफर भी थे जो इस बार मुंबई छोड़ विदर्भ का दामन थामे थे। इस तरह से वसीम जाफर के रणजी ताज में एक और अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है।

रणजी का सबसे बड़ा रणवीर है ये बल्लेबाज, दर्ज हैं एक ऐसा अद्दभुत कीर्तिमान जो कभी हासिल ना कर सके सचिन-द्रविड़ जैसे बल्लेबाज 3

नौवीं बार रणजी विजेता का हिस्सा बने वसीम जाफर

Advertisment
Advertisment

वसीम जाफर ने अब तक नौ बार रणजी टूर्नामेंट जीतने का अनुभव हासिल कर लिया है। खास बात तो ये रही है कि जब भी वसीम जाफर रणजी के फाइनल मैच में उतरे उनकी जीम ने टाइटल अपने नाम किया है। इस तरह से जाफर ने 8 बार जहां मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी फाइनल का हिस्सा बन ट्रॉफी जीती वहीं इस बार विदर्भ की टीम के लिए रणजी टूर्नामेंट जीता। इस तरह से जाफऱ पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने नौ बार रणजी जीत का स्वाद चखा है।

रणजी का सबसे बड़ा रणवीर है ये बल्लेबाज, दर्ज हैं एक ऐसा अद्दभुत कीर्तिमान जो कभी हासिल ना कर सके सचिन-द्रविड़ जैसे बल्लेबाज 4

रणजी के रण में है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

वसीम जाफर इस तरह से नौ बार रणजी फाइनल मैच में उतरे और हर बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वसीम जाफर ने इसके अलावा रणजी के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 40 साल के होने जा रहे वसीम जाफर ने अब तक 138 प्रथम श्रेणी मैच खेले हें जिसमें उनके नाम 10738 रन हैं। वसीम जाफर ने इस दौरान 36 बार शतकीय पारी भी खेली। और 40 की उम्र में भी रणजी के रण में अपना दमखम दिखा रहे हैं।

रणजी का सबसे बड़ा रणवीर है ये बल्लेबाज, दर्ज हैं एक ऐसा अद्दभुत कीर्तिमान जो कभी हासिल ना कर सके सचिन-द्रविड़ जैसे बल्लेबाज 5

इस तरह का रहा है इंटरनेशनल करियर

जहां तक वसीम जाफर के इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो वसीम जाफर ने भारत के लिए साल 2000 में डेब्यू किया। वसीम जाफर लगातार तो भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सके लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 31 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया इसमें 11 अर्धशतकों और 5 शतकों की बदौलत 1944 रन बनाए।