हाल में रणजी जीतकर इतिहास रचने वाले वसीम जाफर ने दिया टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का दिया सबसे बड़ा मंत्र 1

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जा रहा ‘फ्रीडम सीरीज 2018‘ का दूसरा टेस्ट मैच भी अपने रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका हैं. अभी तक खेले गये दूसरे टेस्ट के छह में पांच सेशन मेजबान दक्षिण अफ्रीकी टीम के नाम रहे.

आप सभी को बता दे, कि साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 335 रनों का स्कोर बनाया था और ऑल आउट हो गयी थी. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी हाशिम अमला 82 और कप्तान फाफ ड्यू प्लेसी 63 के बल्ले से निकली.

Advertisment
Advertisment

खास बात यह रही, कि दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी भी एकदम लड़खड़ाती हुई नजर आई और दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 183 रन का रहा. मुरली विजय 46, के एल राहुल 10चेतेश्वर पुजारा 0, रोहित शर्मा 10 और पार्थिव पटेल 19  बनाकर चलते बने.

जाफर ने दिया गुरु मन्त्र 

हाल में रणजी जीतकर इतिहास रचने वाले वसीम जाफर ने दिया टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का दिया सबसे बड़ा मंत्र 2

हाल में ही विदर्भ को रणजी का चैंपियन बनाने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाजो में शुमार वसीम जाफर का ऐसा मानना हैं, कि अगर टीम इंडिया को सेंचुरियन टेस्ट में वापसी करनी हैं, तो कम से कम 500 रन बनाने होगे. हाल में ही पीटीआई से खास बातचीत के दौरान जाफर ने अपने बयान में कहा, कि

Advertisment
Advertisment

”हमने उन्हें आउट कर दिया हैं और अब हमारी टीम को अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. अगर हम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बना लेते है, तो मुझे ऐसा लगता हैं, कि हम सीरीज बराबर कर लेगे. मौजूदा टीम में ज्यादातर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में खेले हैं और सभी खिलाड़ियों के पास न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में खेलने का अनुभव हैं. उन्हें पता हैं, कि कब क्या करना हैं… बस सभी को पिच पर समय बिताने की जरूरत हैं. जब वे लय में आयेगे, तो पिच टीम के बल्लेबाजो के लिए मददगार सिद्ध होगी.”

चयन पर भी दी अपनी प्रतिक्रिया 

हाल में रणजी जीतकर इतिहास रचने वाले वसीम जाफर ने दिया टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का दिया सबसे बड़ा मंत्र 3

टीम में हो रहे लगातार बदलाव और खराब टीम चयन को लेकर भी वसीम जाफर ने अपने बयान में कहा, कि ”कप्तान को पता हैं, कि वह क्या कर रहे हैं. आपको उनका सम्मान करना होगा. हाँ ! वे देश के प्रति जवाबदेह हैं, लेकिन सवाल पूछने के लिए आपको सीरीज के खत्म होने का इंतजार करना होगा. 

सीरीज के बारे में बात करू, तो मुझे नहीं लगता हम श्रृंखला से बाहर हैं… सिर्फ एक बड़ी पारी आपको ना सिर्फ मैच में, बल्कि टेस्ट सीरीज में भी वापस ला खड़ा करेगी.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.