आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को होने वाला है फाइनल में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के हेड भाग लेगें और उसी दौरान एशिया कप 2023 को लेकर भी योजना बनाई जाएगी. एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के पास है. हालांकि, BCCI भारतीय टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर खासे परेशान है और यही कारण है कि BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है.
ऐसे में पाकिस्तान ने भारतीय टीम को अपना मुकाबला न्यूट्रल वैन्यू पर खेलने की सलाह दिया है लेकिन BCCI एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं करवाना चाहती है और इसी वजह से उसने अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के हेड को आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए इनवाइट किया है और इस दौरान एशिया कप को लेकर योजना बनाई जाएगी.
आईपीएल के फाइनल में शामिल होंगे एशियाई देशों के क्रिकेट प्रमुख
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में BCCI के सचिव जय शाह ने अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट प्रमुख को बुलाया है और आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान ही जय शाह उन लोगों से एशिया कप को लेकर चर्चा करेंगे साथ ही साथ एशिया कप को लेकर योजना भी बनाई जाएगी. इस बात की जानकारी खुद BCCI के सचिव जय शाह ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान दी है.
Jay Shah confirms “Head of Afghanistan, Sri Lanka, Bangladesh will attend the IPL final and the plan for the Asia Cup set to be formed”. [Sportstar] pic.twitter.com/hTLvhBAVZ6
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 25, 2023
क्या एशिया कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान
बता दें कि जय शाह एशियाई देशों के क्रिकेट प्रमुखों के साथ मीटिंग के दौरान एशिया कप से पाकिस्तान को बाहर करने के विषय में चर्चा करेंगे. दरअसल, पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी किसी और देश को सौंपना नहीं चाहता है और दूसरी तरफ भारत के साथ-साथ अन्य एशियाई देश पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों के वजह से एशिया कप खेलना नहीं चाहते है.
ऐसे में काफी हद तक उम्मीद है कि अगर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान किसी और देश को नहीं सौंपता है तो आईपीएल के दौरान होने वाले मिटिंग में पाकिस्तान के खिलाफ फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें-धोनी की टीम ने गुजरात टाइटंस से लगाई गुहार, कहा- ‘ कुछ भी हो जाए मुंबई फ़ाइनल में नहीं आनी चाहिए..’