शिखर धवन के बाद जयदेव उनादकट भी ऑक्सीजन मिशन में आए आगे, दान दी ये बड़ी रकम 1

ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे भारत में अब तमाम क्रिकेटर्स सामने आने लगे हैं. इसी में जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) एक और शख्स के तौर पर जुड़ चुके हैं. ज़ाहिर सी बात है जिस समस्या से पूरा देश इस समय जूझ रहा है उससे क्रिकेटर्स भी अनजान नहीं हैं.

इसी सिलसिले में सबसे पहले सिडनी के 27 वर्षीय सीनियर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और दुनिया के नंबर वन टेस्ट तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) ने 50,000 डॉलर भारत के ऑक्सीजन मिशन में दान किए थे. जिसके बाद ब्रेट ली (Brett Lee), शिखर धवन और फिर अब राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट भी जुड़ गए हैं. मिशन ऑक्सीजन के लिए उनादकट (Jaidev Unadkat) ने भी दान करने का फ़ैसला लिया है.

Advertisment
Advertisment

अपनी आईपीएल तनख्वाह का 10 प्रतिशत ऑक्सीजन के लिए दान करेंगे जयदेव उनादकट

Jaidev Unadkat

भारत में इस समय ऑक्सीजन की कमी की वजह से तमाम लोगों को जान गंवानी पड़ रही है. इसी संकट के बीच आईपीएल 2021 में खेल रहे क्रिकेटर्स भी अब मदद का हाथ बढ़ाने के लिए आगे आए हैं. सबसे पहले पैट कमिंस, ब्रेट ली, शिखर धवन और फिर अब जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) ने भी भारत के मिशन ऑक्सीजन के लिए अपनी कमाई से दान करने का फ़ैसला किया है. वह करीब 30 लाख रूपये दान में देंगे.

रकम की बात करें तो सिडनी के 27 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने 50,000 डॉलर, ब्रेट ली ने 41 लाख भारतीय रुपये और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी 20 लाख रुपये दान किए हैं. इसके अलावा हाल ही में राजस्थान के लिए खेल रहे गुजरात के जयदेव उनादकट (Jaidev Unadkat) ने अपनी आईपीएल की तनख्वाह का 10 प्रतिशत हिस्सा ऑक्सीजन के लिए दान करने की घोषणा कर दी है.

शिखर धवन भी कर चुके हैं 20 लाख रकम और अवॉर्ड्स की राशि दान

शिखर धवन के बाद जयदेव उनादकट भी ऑक्सीजन मिशन में आए आगे, दान दी ये बड़ी रकम 2

Advertisment
Advertisment

इससे पहले दिल्ली के 35 वर्षीय सीनियर भारतीय बल्लेबाज़ शिखर धवन ने भी 20 लाख रुपये और अपने सभी मैच अवॉर्ड्स की राशि दान करते हुए देशवासियों के नाम संदेश में लिखा था कि,

“इस समय हम एक अभूतपूर्व दौर में हैं, ऐसा वक़्त पहले कभी नहीं देखा है. ये समय की ज़रूरत है कि हम सब एक दूसरे की मदद के लिए आगे आएं.

साल दर साल मुझे आप लोगों से जो प्यार और समर्थन मिला उसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती और इसके लिए मैं आप सबका दिल से आभारी हूँ. इसीलिए अब वो समय आ चुका है जब अपने देश को उसका दिया हुआ लौटाया जाए.”

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...