कैरेबियन प्रीमियर लीग- जमैका तहलवाज ने बारबाडोस को दी शिकस्त, एक फिर फिर फ्लॉप रहे ये दिग्गज खिलाड़ी 1

कैरेबियन प्रीमियर लीग को रोमांच हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। इस टी-20 लीग में कैरेबियन खिलाड़ियों के साथ ही विश्व क्रिकेट के दूसरे स्टार खिलाड़ी भी अपना जबरदस्त दमखम दिखा रहे हैं। इसी तरह से बुधवार को इस टी-20 लीग में जमैका तहलवाज और बारबाडोर ट्रिन्डेंट्स के बीच खेला गया।

कैरेबियन प्रीमियर लीग- जमैका तहलवाज ने बारबाडोस को दी शिकस्त, एक फिर फिर फ्लॉप रहे ये दिग्गज खिलाड़ी 2

Advertisment
Advertisment

जमैका तहलवाज ने बारबाडोस ट्रिन्डेंट्स को 5 विकेट से हराया

बुधवार को इस सीजन का 20वां मैच जमैका और बारबाडोस ट्रिन्डेट्स को बीच खेला गया जहां सितारों से भरी बारबाडोस को जमैका तहलवाज ने आसानी के साथ हरा दिया। और टूर्नामेंट में अपनी स्थिति बड़ी मजबूत बना ली है। बारबाडोस ने पहले खेलते हुए अपने प्रमुख बल्लेबाजों की नाकामी के चलते 151 रन का स्कोर खड़ा किया जिसे जमैका ने 5 विकेट के नुकसान पर 16 गेंदे रहते हासिल कर लिया।

कैरेबियन प्रीमियर लीग- जमैका तहलवाज ने बारबाडोस को दी शिकस्त, एक फिर फिर फ्लॉप रहे ये दिग्गज खिलाड़ी 3

बारबाडोस ने पहले खेलते हुए बनाए 151 रन, गुप्टिल ने खेली 73 रन की पारी

Advertisment
Advertisment

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 20वें मुकाबलें मे जमैका तहलवाज के कप्तान आन्द्रे रसेल ने टॉस जीतने के साथ ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बारबाडोस ट्रिनडेंट्स को लगातार अंतराल में झटके लगे और आधी टीम 55 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गई।

इसके बाद सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इमरान खान के साथ छठे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर एक सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी। आखिर में बारबाडोस ने गुप्टिल की 73 रनों की पारी की मदद से 9 विकेट पर 151 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 9 और हाशिम अमला केवल 3 रन ही बना सके।

कैरेबियन प्रीमियर लीग- जमैका तहलवाज ने बारबाडोस को दी शिकस्त, एक फिर फिर फ्लॉप रहे ये दिग्गज खिलाड़ी 4

जमैका तहलवाज ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल

बारबाडोस के द्वारा सेट किए गए 152 रनों के लक्ष्म का पीछा करने उतरी जमैका तहलवाज पहला विकेट तो जल्दी खो दिया लेकिन जोनाथन चार्ल्स और रोवमैन पावेल की तूफानी पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य की तरफ बड़े आखिर में जमैका को कुछ झटके लगे लेकिन तब तक तो जीत निश्चित हो चली और 17.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। जमैकी की से चार्ल्स ने 53 और रोवमेन पावेल ने नॉट आउट 35 रन बनाए

कैरेबियन प्रीमियर लीग- जमैका तहलवाज ने बारबाडोस को दी शिकस्त, एक फिर फिर फ्लॉप रहे ये दिग्गज खिलाड़ी 5

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।