James Anderson 650 Test Wickets Record
James Anderson 650 Test Wickets Record

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. एंडरसन पहले ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में पहली बार कुछ ऐसा कमाल करके दिखाया है. अभी तक कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर पाया है. दरअसल, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जेम्स एंडरसन ने यह कारनामा किया है.

James Anderson ने किया ये बड़ा कमाल

James Anderson 650 Test Wickets Record
James Anderson 650 Test Wickets Record

दरअसल, जेम्स एंडरसन (James Anderson) टेस्ट क्रिकेट में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं. 39 साल के जेम्स एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम में जारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम को 4 रन के स्कोर पर बोल्ड करते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 650 विकेट पूरे किए. हालाँकि, एंडरसन दुनिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में फ़िलहाल तीसरे नंबर पर हैं.

Advertisment
Advertisment

अपनी टीम से खेले हैं सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

James Anderson 650 Test Wickets Record
James Anderson 650 Test Wickets Record

बता दें कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अपने फिटनेस की वजह से खेल को जारी रखा है.  39 साल की उम्र में भी एंडरसन लगातार 10 ओवर करने की क्षमता रखते हैं. एंडरसन अब तक 171 टेस्ट खेल चुके हैं.

इन 171 टेस्ट मैचों में उन्होंने 31 बार टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है, जबकि तीन बार मैच में 10 विकेट लिए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड की टीम में एंडरसन की वापसी हुई थी.

टेस्ट में 800 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Fastest bowlers to 800 Test wickets | James Anderson 650 Test Wickets Record
Fastest bowlers to 800 Test wickets | James Anderson 650 Test Wickets Record

बता दें कि जेम्स एंडरसन ने 650 विकेट लेकर अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है लेकिन टेस्‍ट क्रिकेट में उनसे भी ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड एक खिलाड़ी के नाम है. टेस्ट में सबसे पहले 800 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है.

इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत लेग स्पिनर शेन वॉर्न मौजूद हैं, जिन्‍होंने 709 विकेट लिए हैं. इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन 650 टेस्‍ट विकेट लेकर तीसरे स्‍थान पर हैं. वहीं, चौथे नंबर पर 619 विकेट लेकर भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले मौजूद हैं.

Advertisment
Advertisment

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer