जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन 600 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने। मगर अब दिग्गज ने इस बात का दावा किया है कि वह 700 टेस्ट विकेट भी हासिल कर सकते हैं।

अगले एशेज तक खेलना चाहते हैं एंडरसन

जेम्स एंडरसन

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे ( साउथैम्पटन) टेस्ट मैच का अंत भले ही ड्रॉप पर हुआ। मगर इस मैच को जेम्स एंडरसन ने यादगार बना दिया। एंडरसन ने अपने 600 टेस्ट रन पूरे करके इतिहास रच दिया। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद 38 साल के एंडरसन ने अगली एशेज सीरीज तक खेलने की बात कही। ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बात करते हुए पेसर ने कहा,

‘मैंने इस बारे में जो (रूट) से बात की और उसने कहा कि वह मुझे ऑस्ट्रेलिया (अगले साल एशेज सीरीज) में देखना चाहते हैं। मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि मैं क्यों (टीम में) नहीं हो सकता। मैं हमेशा की तरह अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मैं अपने खेल पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’

700 टेस्ट विकेट ले सकते हैं?

जेम्स एंडरसन, इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज हैं और उन्होंने एशेज सीरीज तक खेलने की बात कहने के साथ एक और बड़ी बात कही है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि स्पोर्ट्समैन किसी भी लक्ष्य को हासिल करने की काबिलियत रखता है। अब एंडरसन ने 600 विकेट के क्लब में शामिल होने के बाद कहा,

‘‘मैं इन गर्मियों में वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाया जैसी मैं करना चाहता था लेकिन इस टेस्ट में मैं वास्तव में ऐसा महसूस कर रहा था कि मैं इस टीम में अब भी योगदान दे सकता हूं। जब तक मैं ऐसा महसूस करता रहूंगा तो तब तक खेल में बने रहना पसंद करूंगा। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड के क्रिकेटर के रूप में मैंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जीत लिया है। क्या मैं 700 विकेट तक पहुंच सकता हूं? क्यों नहीं?’

‘अभी टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है। अभी हमें टेस्ट सीरीज में खेलना है और टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी है। मैं इन सभी में दिलचस्पी रखता हूं। मुझे अब भी हर दिन अभ्यास के लिए जाना, कड़ी मेहनत करना तथा इंग्लैंड के लिए जीत दर्ज करने के लिए टीम में बने रहना पसंद है।’

अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं एंडरसन

जेम्स एंडरसन

टेस्ट क्रिकेट में अब तक 600 विकेट्स झटकने का कारनामा करने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन के अलावा अब तक विश्व क्रिकेट में 3 दिग्गजों ने 600 का आंकड़ा पार किया है, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708) व अनिल कुंबले 619 विकेट्स अपने नाम किए हैं। अब 600 विकेट हासिल कर चुके जेम्स एंडरसन जल्द ही अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं।

Advertisment
Advertisment