टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वालें जेम्स एंडरसन हुए भावुक नम आँखों से कही ये दिल छू लेने वाली बात 1
NOTTINGHAM, ENGLAND - JULY 15: England bowler James Anderson acknowledges the applause after taking five wickets in the innings during day two of the 2nd Investec Test match between England and South Africa at Trent Bridge on July 15, 2017 in Nottingham, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ लंदन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट के विकेट के साथ ही अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे किए। जेम्स एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट की ये खास उपलब्धि अपने 129वें टेस्ट में हासिल की। जेम्स एंडरसन ने अपनी गेंदबाजी से पूरे करियर में खासा प्रभावित किया है। वर्तमान में जेम्स एंडरसन विश्व क्रिकेट में सबसे खौफनाक स्विंग गेंदबाजी में शुमार हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वालें जेम्स एंडरसन हुए भावुक नम आँखों से कही ये दिल छू लेने वाली बात 2
PC: GETTY IMAGES

जेम्स एंडरसन 500 विकेट हासिल करने वालें पहले इंग्लिश गेंदबाज

Advertisment
Advertisment

जेम्स एंडरसन फिलहाल तो टेस्ट क्रिकेट में ही सक्रिय नजर आ रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने 500 विकेट के साथ ही ये कारनामा करने वाले इंग्लिश क्रिकेट इतिहास के पहले गेंदबाज बने। वहीं जेम्स एंडरसन दुनिया के ऐसे छठे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होनें 500 विकेट के मील के पत्थर को छुआ है। साथ ही एंडरसन दुनिया के तीसरे तेज गेंदबाज बने जो 500 विकेट के क्लब में शामिल हुए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वालें जेम्स एंडरसन हुए भावुक नम आँखों से कही ये दिल छू लेने वाली बात 3
PC: GETTY IMAGES

कीर्तिमान के लिए नहीं खेलता क्रिकेट

जेम्स एंडरसन ने अपने करियर की ये खास उपलब्धि हासिल करने के बाद माना वो क्रिकेट किसी उपलब्धि को हासिल करने के लिए नहीं खेल रहे हैं। जेम्स एंडरसन ने कहा कि “कीर्तिमान अच्छे होते हैं, लेकिन ये मुझे प्रेरित नहीं करते। मैं इंग्लैंड के लिए मैच को जीतना चाहता हूं, ये मेरी प्रेरणा हैं और इसके लिए मैं हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं।”

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वालें जेम्स एंडरसन हुए भावुक नम आँखों से कही ये दिल छू लेने वाली बात 4
PC: GETTY IMAGES

इस मैदान पर ये उपलब्धि हासिल करना हैं खास

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही एंडरसन ने आगे कहा कि “मुझे अपना पहला विकेट अच्छे से याद है। मैं समझ सकता हूं कि इस मैदान पर अपना पहला पांच विकेट हल लेने वाले केमार रोच के लिए कैसा होगा। अपना नाम इस मैदान के इतिहास में दर्ज करना ऐसा लगता है। इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं। जो मुझे इस मैदान पर विकेट मिले।”

टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वालें जेम्स एंडरसन हुए भावुक नम आँखों से कही ये दिल छू लेने वाली बात 5

मेरे परिवार के सामनें ये उपलब्धि हासिल करने को दौरान हो गया था भावुक

जेम्स एंडरसन की इस बड़ी कामयाबी हासिल करने के दौरान जिम्मी का परिवार भी मैदान में मौजूद था। जिम्मी ने इसको लेकर कहा कि “मैं मैदान पर काफी भावुक हो गया था। क्योकिं मुझे पता था कि मेरा परिवार यहां है। मेरे बच्चे मेरी मां, पापा, मेरी पत्नी। ये जानना कि वो सब यहां हैं मेरे लिए बहुत खास था। जिन खिलाड़ियों के साथ मैंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं उनके साथ ये पल बांटना बेहतरिन अहसास था।”